सीधी : जिले में एक बार फिर से यातायात पुलिस का हंटर चला है यातायात पुलिस ने दो दिन में निरंतर बड़ी कार्यवाही करते हुए 98 वाहनों पर कार्यवाही की गई है और 50 हजार रुपए से अधिक का जुर्माना किया गया है यातायात पुलिस के द्वारा बताया गया कि जिन वाहन मालिकों के द्वारा नियमों का उल्लंघन किया जाएगा उन सभी पर कार्यवाही की जाएगी.
दरअसल पूरा मामला सीधी जिले का है जहां यातायात थाना प्रभारी रीता त्रिपाठी के द्वारा सीधी शहर का निरीक्षण किया गया और उनके द्वारा ऐसे सभी वाहन पर कार्यवाही की गई जो सीधी शहर के सड़कों पर पार्क थे उनके द्वारा कहा गया कि यदि नियमों का उल्लंघन किया जाएगा तो कार्यवाही की जाएगी सभी फोर व्हीलर वाहनों पर कार्यवाही की गई टू व्हीलर वाहनों पर कार्यवाही की गई बता दे कि उनके द्वारा आज बुधवार के दिन जानकारी देकर बताया गया है कि जाम की स्थिति उत्पन्न करने वालों को छोड़ नहीं जाएगा उन पर चालानी कार्यवाही होगी.
जानकारी के मुताबिक यातायात पुलिस जैसे ही सड़कों पर उतरी तो ऐसे सभी वाहन मालिकों के होश उड़ गए जो बीच सड़क पर वाहन को पार्क किए हुए थे बता दे की एक फोर व्हीलर वाहन पर 3 से 4 हजार रुपए की चालानी कार्यवाही की गई है कार्यवाही होता देख वाहन मालिकों के होश उड़ गए.
वहीं यातायात थाना प्रभारी के द्वारा सभी स्कूल बसों की जांच की गई है और आवश्यक निर्देश दिए गए हैं कि बस में ओवरलोड बच्चों को न बैठाएं और सभी प्रकार के आवश्यक दस्तावेज कंप्लीट करके रखें ताकि आने-जाने में विद्यार्थियों को परेशानी ना हो.
सीधी पुलिस अधीक्षक के द्वारा बताया गया है की सीधी शहर के अंदर यातायात व्यवस्था दुरुस्त बनाने के उद्देश्य से यह कार्यवाही की गई है उन्होंने बताया कि दो दिन में बड़ी कार्यवाही करते हुए काफी चालान काटे गए हैं और लोगों को समझाइस दी गई है कि शहर के अंदर जाम की स्थिति को उत्पन्न ना करें नहीं तो बड़ी कार्यवाही होगी.