Left Banner
Right Banner

यूपी STF की बड़ी कार्रवाई, एनकाउंटर में ढेर हुआ मुख्तार गैंग का शूटर अनुज कनौजिया, 24 मामले थे दर्ज…

झारखंड पुलिस और STF के संयुक्त ऑपरेशन में ढाई लाख के इनामी बदमाश अनुज कनौजिया को मुठभेड़ में मार गिराया गया. जमशेदपुर में हुई इस कार्रवाई में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. अनुज कनौजिया मुख्तार अंसारी गैंग का सक्रिय शार्प शूटर था और उस पर मऊ, गाजीपुर और आजमगढ़ जिलों में 24 संगीन आपराधिक मामले दर्ज थे. वह लंबे समय से पुलिस के रडार पर था और उस पर कई संगठित आपराधिक गतिविधियों में शामिल होने का आरोप था.

अनुज कनौजिया मुख्तार अंसारी गैंग का अहम हिस्सा था, जो पूर्वांचल और आसपास के इलाकों में आपराधिक गतिविधियों के लिए कुख्यात है. यह गैंग जबरन वसूली, सुपारी किलिंग और अन्य गंभीर अपराधों में सक्रिय रहा है. पुलिस के अनुसार, अनुज न केवल एक शार्प शूटर था, बल्कि गैंग के अन्य अपराधियों के साथ मिलकर कई बड़ी घटनाओं को अंजाम दे चुका था.

मुठभेड़ के दौरान हथियार बरामद

मुठभेड़ के दौरान पुलिस ने उसके पास से दो हथियार बरामद किए, जिनमें से एक 9MM ब्राउनिंग सर्विस पिस्टल थी, जिसे आमतौर पर पुलिस और सेना इस्तेमाल करती है, जबकि दूसरा .32 बोर पिस्टल था. इस ऑपरेशन का नेतृत्व STF के डिप्टी एसपी डीके शाही कर रहे थे, जो मुठभेड़ के दौरान घायल हो गए.

STF और झारखंड पुलिस की इस बड़ी कार्रवाई से मुख्तार अंसारी गैंग को करारा झटका लगा है. पुलिस अब इस मामले से जुड़े अन्य अपराधियों की तलाश में जुटी हुई है, ताकि गैंग की शेष आपराधिक गतिविधियों पर पूरी तरह लगाम लगाई जा सके.

Advertisements
Advertisement