अमेठी में बड़ी कार्रवाई: 6 करोड़ की ड्रग्स और 9 लाख की शराब जब्त

उत्तर प्रदेश के अमेठी में एसपी अपर्णा रजत कौशिक के निर्देश पर जिले में अपराधियों के खिलाफ बड़ा अभियान चलाया जा रहा है. गोकशी,मादक पदार्थो की तस्करी,गुंडा,हिस्ट्रीशीटर,चोरी समेत अन्य मामलों में वांछित बड़ी संख्या में अभियुक्तों के खिलाफ कार्यवाही की गई है.

Advertisement1

दरअसल अमेठी एसपी अपर्णा रजत कौशिक के निर्देश पर जिले की ताबड़तोड़ अपराधियो पर कार्यवाही करने में जुटी हुई है. गौकशी में शामिल एक अभियुक्त पर गुंडा एक्ट और पांच अभियुक्तों पर एक एस के तहत कार्यवाही की गई है. चोरी के 127 मामलों में 108 मामलों का खुलासा करते हुए चोरों को जेल भेजा गया है. आबकारी अधिनियम के तहत 324 मामले दर्ज करते हुए 325 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है. इसके साथ ही करीब 9 लाख रुपए की 3460 लीटर देशी शराब को बरामद करते हुए 80 किलो लहन को और तीन भट्टियों को नष्ट करवाया गया है.

जिले में एनडीपीएस एक्ट के तहत 149 मुकदमों को दर्ज करते हुए 161 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है. अभियुक्तों के पास से करीब 30 लाख रुपए कीमत का 120 किलो गांजा,करीब 6 करोड़ रुपए का करीब 6 किलो स्मैक,77500 रुपए का 155 ग्राम मार्फीन,11200 रुपए का 112 ग्राम चरस बरामद किया गया है. इन सभी मादक पदार्थो की कीमत 6 करोड़ 21 लाख 79 हजार 700 रुपए है. शस्त्र अधिनियम के तहत 102 मामलों को दर्ज करते हुए 111 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है. जिसमे दो शस्त्र फैक्ट्री,एक फॅक्टरीमेड पिस्टल,देशी कट्टा/पिस्टल 106,129 कारतूस और 9 चाकू बरामद किया गया है.

गैंगेस्टर अधिनियम के तहत 19 मुकदमो को दर्ज करते हुए 69 अभियुक्तों पर कार्यवाही की गई है. धारा 14-1 के तहत दो सम्पतियों को जब्त किया गया है जिसकी कीमत करीब साढ़े 6 लाख रुपए है. गुंडा अधिनियम के तहत 102 अभियुक्तों पर गुंडा एक्ट,16 जिलाबदर के तहत कार्यवाही करते हुए 6 जिलाबदर अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है. इसके साथ ही 42 अपराधियो की हिस्ट्रीशीट खोली गई है. जिले में कुल एक्टिव 22 गैंग चिन्हित किया गया है जिसमे 80 अभियुक्त शामिल है जिन पर पुलिस पैनी नजर बनाए हुए है. चार इनामिया अपराधियो को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है.

Advertisements
Advertisement