चंदौली में बड़ी कार्रवाई: गोवंश तस्करी करते शातिर तस्कर गिरफ्तार, 15 गोवंश बरामद

चंदौली : थाना अलीनगर पुलिस ने गोवंश तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 15 गोवंश बरामद किए और एक शातिर तस्कर को गिरफ्तार किया. यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे के निर्देशानुसार चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत की गई.

Advertisement

थाना अलीनगर पुलिस ने एनएच-19 पर पंचफेड़वा पेट्रोल पंप के पास एक डीसीएम वाहन (UP62T3558) को रोककर जांच की. वाहन में क्रूरता पूर्वक बांधकर वध के लिए ले जाए जा रहे 15 गोवंश बरामद हुए. पुलिस ने मौके से एक व्यक्ति (निवासी निबी लोहगड़ा, प्रयागराज)  को गिरफ्तार किया.

गिरफ्तार अभियुक्त के खिलाफ पहले से भी गोवंश निवारण अधिनियम और पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मामले दर्ज हैं. इस ताजा मामले में थाना अलीनगर में अभियुक्त के खिलाफ गोवध निवारण अधिनियम और पशु क्रूरता निवारण अधिनियम की धाराओं के तहत मामला पंजीकृत किया गया है.

पुलिस अधीक्षक ने गोवंश तस्करी पर प्रभावी अंकुश लगाने के निर्देश दिए थे. इसी के तहत पुलिस टीम ने यह बड़ी सफलता हासिल की. पुलिस ने बताया कि गोवंशों को बिहार के रास्ते पश्चिम बंगाल में वध के लिए ले जाया जा रहा था.

बरामद डीसीएम वाहन और 15 गोवंश को कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई की जा रही है. अभियुक्त के खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया है और आगे की जांच जारी है.

जनपद पुलिस ने तस्करी में लिप्त अन्य अपराधियों को चेतावनी देते हुए कहा है कि इस प्रकार के अपराधों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. वहीं, जनपद वासियों से अपील की गई है कि वे ऐसी गतिविधियों की जानकारी तुरंत पुलिस को दें.

Advertisements