चंदौली में बड़ी कार्रवाई: 15,000 के इनामी गैंगस्टर को पुलिस ने दबोचा

चंदौली : पुलिस अधीक्षक चंदौली आदित्य लांग्हे के निर्देश पर चलाए जा रहे अपराधियों के खिलाफ विशेष अभियान के तहत थाना अलीनगर पुलिस टीम ने गैंगस्टर एक्ट के तहत वांछित और 15,000 रुपये के इनामी अपराधी को गिरफ्तार कर लिया.यह गिरफ्तारी अपर पुलिस अधीक्षक विनय कुमार सिंह और क्षेत्राधिकारी पीडीडीयू नगर आशुतोष के पर्यवेक्षण में की गई.

प्रभारी निरीक्षक अलीनगर विनोद कुमार मिश्रा के नेतृत्व में पुलिस टीम को मुखबिर से सूचना मिली थी कि वांछित अपराधी महादेव मंदिर धवपुर, वाराणसी में मौजूद है। सूचना पर तत्काल कार्रवाई करते हुए पुलिस ने अभियुक्त अजय साहनी उर्फ अनंत साहनी (पुत्र सुक्खू साहनी, निवासी मुडादेव, थाना रोहनिया, वाराणसी) को शुक्रवार रात 11:44 बजे गिरफ्तार कर लिया.

गिरफ्तार अभियुक्त के खिलाफ थाना अलीनगर पर पहले से ही मुकदमा संख्या 107/2024, धारा 3(1) उत्तर प्रदेश गिरोहबंद एवं समाज विरोधी क्रियाकलाप निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज था.अभियुक्त लंबे समय से फरार चल रहा था और उसकी गिरफ्तारी पर 15,000 रुपये का इनाम घोषित किया गया था.

पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्त के खिलाफ आवश्यक विधिक कार्यवाही शुरू कर दी है.यह कार्रवाई चंदौली पुलिस की अपराधियों के खिलाफ सक्रियता और समर्पण को दर्शाती है. पुलिस अधीक्षक ने टीम की सराहना की और अपराधियों के खिलाफ इसी तरह की सख्त कार्रवाई जारी रखने की बात कही.

यह सफलता पुलिस की सतर्कता और प्रभावी रणनीति का नतीजा है, जो जिले में अपराध पर अंकुश लगाने के लिए कड़ी मेहनत कर रही है.

Advertisements
Advertisement