चंदौली में बड़ी कार्रवाई, 18 लाख की हेरोइन के साथ तस्कर गिरफ्तार

चंदौली :  पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे के निर्देशानुसार अपराध और मादक पदार्थों की तस्करी पर प्रभावी अंकुश लगाने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत कंदवा थाना पुलिस और स्वाट-सर्विलांस टीम ने एक बड़ी सफलता हासिल की है.

29 जनवरी 2025 को सुबह 4:35 बजे बरहनी पुलिस चेकिंग पोस्ट पर मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने एक दोपहिया वाहन सवार अंतरराज्यीय तस्कर को गिरफ्तार किया. तस्कर के पास से 195 ग्राम अवैध हेरोइन बरामद हुई, जिसकी बाजार में अनुमानित कीमत 18.05 लाख रुपये है.

गिरफ्तार अभियुक्त से पूछताछ में पता चला कि वह इससे पहले भी मादक पदार्थों की तस्करी के मामले में जेल जा चुका है. इस पर जनपद सोनभद्र के थाना शक्तिनगर और छत्तीसगढ़ राज्य के जिला धमतरी, थाना नगरी से भी मामले दर्ज हैं.

अभियुक्त के खिलाफ थाना कंदवा में मुकदमा संख्या 12/2025 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है. पुलिस टीम अब आगे की विधिक कार्रवाई कर रही है.

इस कार्रवाई में प्रभारी निरीक्षक कंदवा दायराम गौतम, स्वाट टीम, और सर्विलांस टीम की महत्वपूर्ण भूमिका रही. चंदौली पुलिस की यह सफलता मादक पदार्थ तस्करी के नेटवर्क पर एक बड़ी चोट मानी जा रही है.

Advertisements
Advertisement