चंदौली : अलीनगर थाना पुलिस ने गोवंश तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए क्रूरतापूर्वक वध के लिए ले जाए जा रहे तीन गोवंश को बरामद किया है.साथ ही मौके से तीन गौतस्करों को गिरफ्तार किया गया.यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक चंदौली आदित्य लांग्हे के निर्देश पर चलाए जा रहे अभियान के तहत हुई.
द अलीनगर पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर एनएच-2 हाईवे के सिंधिताली पुल के पास वाहनों की चेकिंग शुरू की. सुबह करीब 4:20 बजे टाटा मैजिक (नंबर UP65PT 5922) में क्रूरतापूर्वक बांधकर वध के लिए ले जाए जा रहे तीन गोवंश मिले.पुलिस ने तत्काल वाहन को रोककर तीनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया.
गिरफ्तार अभियुक्तों ने पूछताछ में बताया कि उन्हें यह वाहन रोहित यादव (निवासी माधोपुर, वाराणसी) ने वाराणसी के कटरिया क्षेत्र में दिया था.वाहन में गोवंश लादकर बिहार और वहां से पश्चिम बंगाल ले जाकर बेचने की योजना थी.
अलीनगर पुलिस ने अभियुक्तों के खिलाफ मुकदमा संख्या 345/2024 के तहत गोवध निवारण अधिनियम की धारा 3/5ए/5बी/8 और पशु क्रूरता निवारण अधिनियम की धारा 11 के तहत मामला दर्ज किया है.
गिरफ्तारी और बरामदगी में अलीनगर थाना प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार मिश्रा के नेतृत्व में टीम ने सराहनीय कार्य किया. टीम में उप निरीक्षक अनंत कुमार भार्गव, उप निरीक्षक अमित कुमार सिंह (चौकी प्रभारी भूपौली), हेड कांस्टेबल वीरेंद्र वर्मा, और कांस्टेबल दीपक यादव शामिल थे.
पुलिस अधीक्षक चंदौली आदित्य लांग्हे ने इस कार्रवाई की सराहना की और गोवंश तस्करी के खिलाफ सख्त कदम उठाने की बात कही.पुलिस ने जनता से अपील की है कि यदि उन्हें गोवंश तस्करी की कोई सूचना मिले तो तुरंत पुलिस को सूचित करें.