Left Banner
Right Banner

दमोह में बड़ी कार्रवाई! पुलिस ने पकड़ा 3 किलो गांजा, दो तस्कर गिरफ्तार

 

मध्य प्रदेश: दमोह पुलिस अधीक्षक श्रुतकीर्ति सोमवंशी के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संदीप मिश्रा और एसडीओपी पथरिया रघु केसरी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी हिंडोरिया धर्मेंद्र गुर्जर द्वारा थाना हिंडोरिया क्षेत्र में गांजे की तस्करी को रोकने की कार्रवाही को अंजाम दिया है.

पुलिस को मुखबिर के द्वारा सूचना मिली थी कि देर रात थाना क्षेत्र में 3 किलो से अधिक गांजा लेकर दो आरोपी हिडोरिया थाना क्षेत्र से निकल रहे हैं पुलिस के द्वारा सूचना पर मोटरसाइकिल सवार दो लोगों को गांजे के साथ पकड़ा है जो कि उड़ीसा से मंगाया गया था.

पुलिस द्वारा आरोपी को थाने लाकर एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही की गई. वहीँ कार्यवाही में थाना प्रभारी धर्मेंद्र गुर्जर, सहायक उप निरीक्षक मलखान सिंह, प्रधान आरक्षक अभिषेक चौबे सहित थाना हिंडोरिया और सागर नाक चौकी के स्टाफ की विशेष भूमिका रही.

Advertisements
Advertisement