सिवनी :जिले के धनोरा थाना अंतर्गत सुनवारा चौकी के सुनवारा मुख्यालय में डूंडा सिवनी पुलिस और धनोरा पुलिस ने आज सुबह एक कार से 80 किलो गांजा बरामद किया है. मौके से आरोपी फरार हो गए जिनकी तलाश की जा रही है.
जानकारी के अनुसार एक फोर्ड फिगो वाहन में कुछ लोग बड़ी मात्रा में गांजे का परिवहन कर रहे थे. जब वह सुनवारा पहुंचे तो इस दौरान वाहन का पीछा करते आ रही डूंडा सिवनी पुलिस ने इस बात की जानकारी धनोरा पुलिस को दी. इसके बाद दोनों थानों की पुलिस ने संयुक्त रूप से दबिश देते हुए मौके पर पहुंचकर कार से लगभग 80 किलो गांजा बरामद किया। पुलिस को आता देख आरोपी मौके से फरार हो गए.
फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और बरामद गांजे के संबंध में जानकारी जुटा रही है. और यह पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है कि गांजा कहां से लाया गया था और गांजे का अवैध कारोबार कब से संचालित किया जा रहा था. धनोरा थाना प्रभारी मनीष बंसोड़ ने बताया कि डूंडा सिवनी पुलिस ने सूचना दी थी कि एक फीगो फोर्ड कार में डूंडा सिवनी तरफ से कुछ लोग गांजा लेकर आ रहे हैं.
और डूंडा सिवनी पुलिसकर्मी उस कार का पीछा करते हुए आ रहे है. जिसके बाद मौके पर पहुंचकर डूंडा सिवनी व धनोरा पुलिस ने संयुक्त रूप से कार्यवाही करते हुए गांजा बरामद किया। फरार आरोपियों के खिलाफ मामला पंजीबद किया गया है और जांच की जा रही है.