Left Banner
Right Banner

सीधी में बड़ा एक्शन : 41 सचिवों को नोटिस, लापरवाही पर होगी कड़ी कार्यवाही

सीधी : जिले में लापरवाही करने की वजह से 41 सचिवों को नोटिस जारी किया गया है और जवाब मांगा गया है लापरवाही करने की वजह से यह कार्यवाही की गई है संतोषजनक जवाब नहीं होने पर कार्यवाही की जाएगी.

दरअसल पूरा मामला सीधी जिले का है जहां सीधी जिला पंचायत सीईओ के द्वारा जानकारी देकर बताया गया है कि सीधी जिले में 41 सचिवों को नोटिस जारी किया गया है उनके द्वारा बताया गया कि ग्राम पंचायत में जब कोई अभिलेख की मांग की जाती है तो यह जवाब मिलता है कि युक्त अभिलेख उन्हें उनके पूर्व सचिव के द्वारा प्रभार में नहीं दिया गया.

जिसके कारण कलेक्टर के निर्देशानुसार जिला पंचायत सीईओ अंशुमन राज मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सीधी के द्वारा समस्त जनपद पंचायत को यह निर्देशित किया गया कि वे यह सुनिश्चित करें कि सभी ग्राम पंचायत के स्थानांतरित सचिवों के द्वारा अपना प्रभार का आदान-प्रदान कर प्रभार की एक सूची जनपद पंचायत को उपलब्ध कराए नहीं तो कार्यवाही की जाएगी उनके द्वारा 41 सचिवों को नोटिस जारी किया गया है.

 

जिला पंचायत सीईओ के द्वारा बताया गया कि अभिलेख एवं वस्तुएं संबंधित को प्रभार में नहीं दिए जाने एवं अनधिकृत रूप से अपनी अभिरक्षा में रखे जाने के कारण संबंधित सचिवों के विरुद्ध मध्यप्रदेश पंचायत राज अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई है और सभी को नोटिस दिया गया है.

Advertisements
Advertisement