सीधी : जिले की सिहावल पुलिस ने मादक पदार्थ तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को 2 किलो गांजा और मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया है. पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर ग्राम बमुरी में घेराबंदी कर तीन तस्करों को पकड़ा, जो सिल्वर रंग की डीलक्स मोटरसाइकिल से गांजा लेकर आ रहे थे.
घटना का विवरण:
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
चौकी प्रभारी उप निरीक्षक विशाल शर्मा को 26 मार्च 2025 को सूचना मिली कि नकझर से बमुरी की ओर तीन युवक मोटरसाइकिल की टंकी पर सफेद-हरी बोरी में गांजा लेकर जा रहे हैं. सूचना पर पुलिस ने तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया और एक विशेष टीम बनाकर कार्रवाई की. ग्राम बमुरी स्थित शासकीय प्राथमिक विद्यालय के पास तीनों आरोपियों को पकड़ लिया गया.
गिरफ्तार आरोपी:
1. सजीत पाण्डेय (25 वर्ष) – ग्राम नकझर कला, थाना बहरी
2. प्रकाश पाण्डेय (29 वर्ष) – ग्राम नकझर खुर्द
3. बृजेश द्विवेदी (25 वर्ष) – ग्राम नकझर खुर्द, थाना बहरी
जब्त सामग्री:
2 किलो गांजा (कीमत लगभग ₹26,000)
सिल्वर रंग की डीलक्स मोटरसाइकिल
आरोपियों के खिलाफ NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उन्हें न्यायालय में पेश किया गया, जहां से जेल वारंट जारी होने पर जिला जेल सीधी भेज दिया गया.
इस सराहनीय कार्रवाई में चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक विशाल शर्मा, आरक्षक चेतन्य मिश्रा, विकास सिंह, राहुल सिंह, सदन सिंह, शिवम् पाण्डेय और चालक राकेश केवट की महत्वपूर्ण भूमिका रही.