Vayam Bharat

सोनभद्र में बड़ी कार्रवाई: ओबरा पुलिस ने दो फरार वारंटियों को धर दबोचा

सोनभद्र : ओबरा थाना पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए दो फरार वारंटियों को गिरफ्तार किया है। ये दोनों आरोपी काफी समय से पुलिस को चकमा दे रहे थे.

Advertisement

पुलिस अधीक्षक सोनभद्र, श्री अशोक कुमार मीना के निर्देशन में चलाए जा रहे अभियान के तहत यह कार्रवाई की गई है. अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय और क्षेत्राधिकारी ओबरा के कुशल मार्गदर्शन में प्रभारी निरीक्षक ओबरा, राजेश कुमार सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने आज 22 दिसंबर को इन दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया.

जुम्मन अली चूड़ीगली वार्ड निवासी जुम्मन अली के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत वारंट जारी था.अब्दुल कादिर वीआईपी रोड स्थित संगम होटल के पास रहने वाला अब्दुल कादिर पर चेक बाउंस का मामला दर्ज था.

पुलिस टीम ने सूचना के आधार पर छापेमारी कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तारी के समय उनके पास से कोई अवैध सामान बरामद नहीं हुआ है.

पुलिस टीम इस कार्रवाई में शामिल पुलिस टीम में उप निरीक्षक भानू प्रताप सिंह, उप निरीक्षक राम लोचन, उप निरीक्षक सतीश सिंह और हेड कांस्टेबल हेमंत बारी शामिल थे.पुलिस ने दोनों आरोपियों को संबंधित न्यायालय में पेश किया है.अब न्यायालय इनके खिलाफ आगे की कार्रवाई करेगा.

Advertisements