महिला होमगार्ड के साथ मारपीट मामले में बड़ी कार्रवाई, रानोली पुलिस ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार

सीकर: रानोली पुलिस ने होमगार्ड महिला कांस्टेबल के साथ छेड़छाड़ व मारपीट करने के मामले में शुक्रवार को आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस मामले को लेकर आरोपियों से पूछताछ कर रही है.  थानाधिकारी सीआई राजेश कुमार बुडानिया ने बताया कि पीड़ित  होमगार्ड महिला की ओर से 28 जुलाई को रिपोर्ट दर्ज करवाई गई थी. कि वह 27 जुलाई को दोपहर में खाटूश्यामजी से ड्यूटी कर अपनी स्कूटी से सीकर लौट रही थी. इस दौरान रायपुरा के पास तीन बदमाशों ने उसकी स्कूटी रूकवाकर उसके साथ मारपीट की. जिससे महिला कांस्टेबल के सिर व हाथ पर चोटें लगी थी.

घटना की बाद दो आरोपियों को पुलिस ने मौके से पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया था. पुलिस ने दोनों को शांति भंग के आरोप में गिरफ्तार किया था. हालांकि घटना के बाद रिपोर्ट दर्ज नहीं होने से दोनों को जमानत पर छोड़ दिया था. बाद में घटना के अगले दिन होमगार्ड महिला कांस्टेबल की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर लिया गया था और आरोपियों की तलाश शुरू कर दी थी. पुलिस ने मामले में शुक्रवार को आरोपी भोपाल उर्फ भाना (37) पुत्र गणेशाराम जाट निवासी रायपुरा व बीरबल (29) पुत्र मूलचंद जाट निवासी रायपुरा को गिरफ्तार किया है.

Advertisements