Left Banner
Right Banner

सुपौल के तीन मंदिरों से चोरी के मामले में बड़ी कार्रवाई, सहरसा का नन्का समेत दो गिरफ्तार

सुपौल : सदर थानाध्यक्ष अनिरुद्ध कुमार के नेतृत्व में पुलिस ने तीन मंदिरों से चोरी हुए सोने और चांदी के आभूषणों के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इस कार्रवाई में 30 पीस चांदी के झॉप, राम-सीता-लक्ष्मण और विष्णु भगवान की मूर्तियां, 1250 ग्राम गला हुआ चांदी और 6.524 ग्राम गला हुआ सोना बरामद किया गया है. हेडक्वार्टर डीएसपी शेख सबीर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस मामले का खुलासा किया है.

बताया गया कि 27 से 29 जनवरी 2025 के बीच अज्ञात चोरों ने रामदत्तपट्टी के बजरंगबली मंदिर, सुखपुर के ज्वालामुखी गहबर और रामपुर के ज्वालामुखी भगवती गहबर से चांदी और सोने के आभूषण चुरा लिए थे. इस मामले में सुपौल थाना में कांड संख्या 31/25, 34/25 और 46/25 दर्ज कर विशेष टीम गठित की गई थी.

 

पुलिस ने वैज्ञानिक अनुसंधान, सीसीटीवी फुटेज और गुप्त सूचना के आधार पर रामदत्तपट्टी चौक से एक आरोपी को पकड़ा, जिसने चोरी में संलिप्तता स्वीकार की. उसके बयान पर चोरी का पूरा सामान बरामद किया गया. गिरफ्तार आरोपियों में सहरसा जिले के बसनही थाना क्षेत्र के बरैठ गांव निवासी नीतीश कुमार उर्फ नन्का व सुपौल के परसरमा वार्ड 5 निवासी गिरधारी ठाकुर उर्फ गिरधारी कुमार शामिल है.

छापेमारी दल में सदर थानाध्यक्ष के अलावे पुअनि चंदन कुमार, पुअनि मनीष कुमार, पुअनि रंजीत पासवान व दो सशस्त्र बल शामिल थे. पुलिस ने बताया कि आरोपियों से पूछताछ जारी है और अन्य संभावित संलिप्त लोगों की तलाश की जा रही है.

.

Advertisements
Advertisement