बारां: जिले के छीपाबड़ौद उपखंड क्षेत्र के खेड़ला जागीर गांव में मंगलवार को भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए ग्राम पंचायत खेड़ला जागीर के प्रशासक सूरजमल मालव को ट्रैप किया.
सूत्रों के अनुसार, प्रधानमंत्री आवास योजना की फाइल पर साइन करने की एवज में प्रशासक द्वारा 12,000 की रिश्वत की मांग की गई थी. शिकायतकर्ता, जो कि खेड़ला जागीर का ही निवासी है, ने एसीबी को इसकी शिकायत दी थी. सत्यापन के बाद एसीबी ने जाल बिछाया और आरोपी को उसके निवास स्थान से गिरफ्तार किया.
कार्रवाई के बाद आरोपी को लेकर एसीबी टीम छीपाबड़ौद थाने पहुंची, जहां फिलहाल सरपंच सूरजमल मालव से पूछताछ की जा रही है.
एसीबी अधिकारियों का कहना है कि मामले की जांच जारी है और आगे की कार्रवाई तथ्यों के आधार पर की जाएगी. इस कार्रवाई से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है.