रीवा : मध्य प्रदेश के रीवा जिले में आर्थिक अपराध शाखा (EOW) ने भ्रष्टाचार के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए एक रोजगार सहायक को रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. आरोपी रोजगार सहायक पंकज तिवारी सरकारी योजना के तहत कराए गए निर्माण कार्य के भुगतान के एवज में शिकायतकर्ता से रिश्वत मांग रहा था. शिकायत के बाद EOW की टीम ने जाल बिछाया और उसे पकड़ लिया.
रिश्वत लेकर भुगतान करवाने का दबाव
EOW की आधिकारिक जानकारी के अनुसार, शिकायतकर्ता भगवान दास चौरसिया ने ग्राम पंचायत सोहौला में कुल 1,60,000 रुपए की लागत से पानी की टंकी और दो नालियों का निर्माण करवाया था. जब उन्होंने इस काम के भुगतान की प्रक्रिया शुरू की तो रोजगार सहायक पंकज तिवारी ने भुगतान पास करवाने के एवज में 5,000 रुपए की रिश्वत मांगी.
EOW ने उसे ट्रैप किया, रंगे हाथ पकड़ा
शिकायतकर्ता ने इस भ्रष्टाचार की शिकायत आर्थिक अपराध शाखा (EOW) से की. शिकायत के आधार पर ईओडब्ल्यू ने विशेष टीम गठित कर जाल बिछाया और रिश्वत लेते हुए पंकज तिवारी को धर दबोचा. ईओडब्ल्यू अधिकारियों के अनुसार आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और आगे की कानूनी कार्यवाही शुरू कर दी गई है। साथ ही इसकी जांच भी की जा रही है.