ईटावा : इटावा स्वास्थ्य विभाग ने अवैध और नियमों के विरुद्ध चल रही दो क्लिनिक एक पैथोलॉजी लैब परशिकंजा कसा इसी क्रम में सीएमओ द्वारा बनाई गई टीम ने जनपद भर में पैथोलॉजी लैब की जांच करना शुरू कर दिया है,जिसके तहत ऊसराहार में दो क्लिनिक एक पैथोलॉजी लैब को बंद किया गया है.
ऊसराहार में अवैध और नियमों के विरुद्ध चल रही दो क्लिनिक एक पैथोलॉजी लैब पर स्वास्थ्य विभाग ने छापेमारी की है,इसी बीच दो क्लिनिक एक पैथोलॉजी लैब को बंद किया गया है,साथ ही स्वास्थ्य विभाग डिप्टी सीएम यतेंद्र राजपूत ने बताया कि मंगलवार को ऊसराहार में दो क्लिनिक एक पैथोलॉजी लैब सीज किया है .
और डिप्टी सीएम यतेंद्र राजपूत ने कहा कि छापेमारी अभियान लगातार जारी रहेगा और जनपद भर में जो क्लिनिक और पैथोलॉजी लैब बिना नियम कायदों के चल रहे हैं और लोगों के जीवन के साथ खिलवाड़ कर रही हैं उन्हें सीज कर दिया जाएगा.