Left Banner
Right Banner

सतना में आयकर विभाग का बड़ा एक्शन: 5 बड़े कारोबारियों के 25 ठिकानों पर छापेमारी, 100 करोड़ की जमीन खरीद के मामले की जांच

 

सतना : मध्यप्रदेश के सतना में आयकर विभाग ने मंगलवार सुबह एक बड़ी कार्रवाई की. विभाग की 100 सदस्यीय टीम ने 50 गाड़ियों के साथ 5 प्रमुख कारोबारियों के 25 ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की.

कार्रवाई जबलपुर इन्वेस्टिगेटिंग विंग के जी के मिश्रा के नेतृत्व में की जा रही है. छापेमारी का मुख्य कारण 100 करोड़ की जमीन खरीद का मामला है. इस मामले में रामा ग्रुप के नरेश गोयल, मेहरोत्रा ग्रुप के अतुल मेहरोत्रा और सुनील सेनानी शामिल हैं.

 

हुंडी कारोबारी सीताराम अग्रवाल उर्फ रामू दलाल भी जांच के दायरे में हैं. जब टीम उनके गोशाला चौक स्थित घर पहुंची, तो उन्होंने दरवाजे बंद कर लिए. अधिकारियों को सीढ़ी लगाकर छत के रास्ते घर में प्रवेश करना पड़ा.

कारोबारी संतोष गुप्ता भी जांच के घेरे में हैं. वे अतुल मेहरोत्रा के साथ फ्लोर मिल के व्यवसाय में शामिल हैं. मेहरोत्रा की कंपनी मास्टर प्लान और इंडस्ट्रियल एरिया में काम करती है. सेनानी ग्रुप बिट्स इंजीनियरिंग कॉलेज और स्कूल संचालित करता है. रामा ग्रुप टिंबर और लोहे का व्यवसाय करता है.

 

आयकर विभाग ने सतना सिविल लाइन में कंट्रोल रूम स्थापित किया है. टीम कागजात और रिकॉर्ड की जांच कर रही है. इसके बाद बैंक खातों और लॉकर की जांच की जाएगी. विभागीय सूत्रों के अनुसार यह कार्रवाई 3 से 4 दिन तक चल सकती है.

Advertisements
Advertisement