मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर: एमसीबी में खनिज विभाग ने प्यारे ग्रुप पर दबिश देकर मोबाइल क्रशर सीज किया है. खनिज विभाग के अधिकारियों ने उन्हें नोटिस भी थमाया है. महराजपुर के आश्रित ग्राम दर्री टोला में खनिज विभाग ने शुक्रवार को दबिश दी.
एमसीबी खनिज निरीक्षक आदित्य मानकर ने बताया कि दर्री टोला में प्यारे लाल साहू के खदान की जांच की गई. इस मौके पर काफी अनियमितता पाई गई. जिसके बाद प्यारे लाल साहू को नोटिस दिया गया. साथ ही पट्टा शर्तों के उल्लंघन पर कार्रवाई की जा रही है. खनिज निरीक्षक ने बताया कि बरबसपुर स्थित लक्ष्मण मिश्रा के क्रेशर के पास मोबाइल क्रेशर स्थापित किया गया. जिसके बारे में पूछताछ करने पर भूमि स्वामी लक्ष्मण मिश्रा ने पीआर कंपनी का क्रेशर होना बताया. साथ ही इस बात की भी जानकारी दी कि विधिवत सहमति देकर क्रेशर लगाया गया.
दर्री टोला में मोबाइल क्रेशर को लेकर विधिवत सहमति नहीं देने के कारण सीलबंद किया गया. नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी. प्यारेलाल साहू के विरुद्ध छत्तीसगढ़ गौण खनिज नियम 2015 और खान और खनिज अधिनियम 1957 के तहत कार्रवाई की जाएगी.-आदित्य मानकर, खनिज निरीक्षक
अवैध खनन और परिवहन पर कार्रवाई: खनिज अधिकारी ने बताया कि दूसरे क्षेत्रों में भी कार्रवाई की जा रही है. नागपुर और पौड़ी क्षेत्र में दो ट्रैक्टर रेत जब्त किया गया है. इसके अलावा मिट्टी ईंट के भट्टे पर भी कार्रवाई की गई. अवैध गिट्टी परिवहन करने वालों को भी पकड़ा गया है. खनिज के अवैध खनन और परिवहन पर कार्रवाई लगातार जारी रहेगी.