Left Banner
Right Banner

सहारनपुर थाना मंडी पुलिस की बड़ी कार्रवाई: लाखों का चाइनीज मांझा बरामद, दो आरोपी गिरफ्तार

सहारनपुर: सहारनपुर पुलिस ने प्रतिबंधित चाइनीज मांझे के अवैध व्यापार पर बड़ी कार्रवाई करते हुए लाखों रुपये के मांझे को जब्त किया है. एसपी सिटी व्योम बिंदल के निर्देशन में थाना मंडी पुलिस ने छापेमारी कर 350 गट्टू चाइनीज मांझा बरामद किया. जिसकी कीमत लाखों रुपये आंकी जा रही है.

पुलिस ने इस दौरान दो आरोपियों को गिरफ्तार किया, जिनके पास से यह प्रतिबंधित सामग्री बरामद हुई. पुलिस के अनुसार, चाइनीज मांझा न केवल अवैध रूप से बेचा जा रहा था, बल्कि इससे लोगों की जान को भी खतरा हो सकता था.

 

गौरतलब है कि चाइनीज मांझे की बिक्री और उपयोग पर सरकार ने प्रतिबंध लगाया हुआ है, क्योंकि यह अत्यधिक धारदार होता है और इससे लोगों व पक्षियों को गंभीर चोटें लग सकती हैं. थाना मंडी पुलिस ने इस कार्रवाई को अवैध बिक्री पर लगाम लगाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताया है और आगे भी ऐसे मामलों में सख्त कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है.

Advertisements
Advertisement