सीधी में जुए पर बड़ी कार्रवाई: थाना प्रभारी सहित तीन पुलिसकर्मी निलंबित, 16 आरोपी गिरफ्तार

सीधी: जिले में जुए के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की गई है, जिसमें कोतवाली थाना प्रभारी अभिषेक उपाध्याय को सूचना के बावजूद कार्यवाही न करने पर निलंबित कर दिया गया. इस कार्रवाई के तहत डीएसपी की टीम ने छापेमारी कर 16 आरोपियों को गिरफ्तार किया और उनके पास से ₹76,260 नकद और 5 दोपहिया वाहन जब्त किए.

Advertisement

गुरुवार रात उप पुलिस अधीक्षक गायत्री तिवारी को सूचना मिली थी कि थनहवा टोला में विश्वनाथ कुशवाहा के निर्माणाधीन मकान में जुए का अड्डा चल रहा है. सूचना मिलते ही डीएसपी ने टीम गठित की और दबिश दी. पुलिस को देखकर दो आरोपी मौके से फरार हो गए, लेकिन 16 आरोपी गिरफ्तार किए गए.

 

निलंबित किए गए पुलिसकर्मी:

  1. थाना प्रभारी कोतवाली अभिषेक उपाध्याय
  2. सब इंस्पेक्टर आकाश सिंह राजपूत
  3. आरक्षक अक्षय तिवारी
  4. आरक्षक आजाद खान

 

गिरफ्तार आरोपियों में विभिन्न स्थानों के निवासी शामिल हैं. पुलिस ने उनके खिलाफ धारा 13 पब्लिक गैंबलिंग एक्ट के तहत मामला दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है. इस कार्रवाई को लेकर एसपी डॉक्टर रविंद्र वर्मा ने स्पष्ट किया कि कानून व्यवस्था में लापरवाही किसी भी स्तर पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी. यह घटना सीधी जिले में चर्चा का विषय बन गई है और स्थानीय लोगों ने पुलिस की सख्त कार्रवाई की सराहना की है.

Advertisements