गहनों की ठगी मामले पर बड़ी कार्रवाई, आरोपियों का सच जानकर पुलिस भी रह गई दंग

ठग नए-नए शातिराना तरीके ठगी करने के लिए अपना रहे हैं. एक ऐसा ही मामला आया है, जबलपुर से, जहां ठगों ने पहले महिलाओं को पुलिस बनकर गुमराह किया है. फिर ठगी का शिकार बनाया. लेकिन जब पुलिस ने आरोपियों को पकड़ा, तो भारी मात्रा में सोने-चांदी के गहने बरामद किए गए. पुलिस भी हैरान रह गई. मिली जानकारी के अनुसार, जबलपुर पुलिस ने महाराष्ट्र के नांदुरा में छापेमारी कर ठगों के ठिकाने से 14.5 तोला सोने के जेवर, जिसकी कीमत करीब 11.50 लाख रुपये है, बरामद किए हैं. आरोपी अमजद अली और चिन्ना उर्फ मोहम्मद अली पर पुलिस अधिकारी बनकर महिलाओं से ठगी करने का आरोप है.

कैसे दिया वारदात को अंजाम

आरोपियों ने कैंट थाना और कोतवाली थाना क्षेत्र में महिलाओं को पुलिस अधिकारी बनकर गुमराह किया और उनके सोने के गहने ठग लिए. पुलिस के अनुसार, कैंट थाना क्षेत्र में वृद्धा विनय कुमारी और कोतवाली थाना क्षेत्र में ज्योति जैन (देवरी, सागर निवासी) को ठगी का शिकार बनाया गया था

पुलिस की लगातार तलाश जारी

पुलिस पिछले कुछ समय से इन आरोपियों की तलाश कर रही थी. छापेमारी के दौरान बड़ी मात्रा में सोने के गहने बरामद किए गए, लेकिन अमजद अली और चिन्ना अभी भी फरार हैं. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही इनकी गिरफ्तारी सुनिश्चित की जाएगी और ठगी के अन्य मामलों में भी जांच की जा रही है.

पुलिस की अपील

जबलपुर पुलिस और प्रदीप शर्मा एडिशनल एसपी ने शहरवासियों से सतर्क रहने और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को देने की अपील की है. साथ ही, नागरिकों को आगाह किया गया है कि यदि कोई व्यक्ति पुलिस अधिकारी बनकर उनके गहनों या अन्य कीमती सामान की जांच के नाम पर धोखाधड़ी करने का प्रयास करे, तो तुरंत नजदीकी थाने को सूचित करें.

Advertisements
Advertisement