Vayam Bharat

महुआ शराब पर बड़ी कार्रवाई: शिवरीनारायण में 4 सौ लीटर शराब जब्त, आरोपी फरार

जांजगीर-चाम्पा : क्षेत्र शिवरीनारायण क्षेत्र के देवरी गांव में महानदी किनारे आबकारी विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है. आबकारी टीम ने 4 सौ लीटर महुआ शराब और 26 सौ किलो महुआ लहान जब्त किया है, वहीं महुआ शराब बनाने के लिए रखे बर्तन को भी जब्त किया है.

Advertisement

इस दौरान टीम ने महुआ लहान को नष्ट किया है. इधर कार्रवाई के दौरान मौके से आरोपी भाग निकले है. वहीं इस कार्रवाई के बाद देवरी गांव के लोगों में खौफ हैं.

दरअसल, शिवरीनारायण क्षेत्र के देवरी गांव में एक मोहल्ला महुआ शराब बनाने और बेचने के लिए बदनाम है. इसी गांव में पहले भी आबकारी की टीम ने कई बार कार्रवाई की थी, लेकिन ये महुआ शराब बनाने और बेचने से बाज नहीं आते. अभी टीम ने बड़ी कार्रवाई की, लेकिन मौके से आरोपी भाग निकले.

आपको बता दें कि आबकारी की टीम को सूचना मिली कि देवरी गांव में बड़ी मात्रा में महुआ शराब बनाया जा रहा है. सूचना के बाद आबकारी की टिम ने दबिश दी, लेकिन टीम को आते देख आरोपी महुआ शराब बनाने की सामग्री और महुआ शराब छोड़ कर भाग निकले.

इसके बाद आबकारी की टीम ने महुआ शराब, शराब बनाने की सामग्री और महुआ लहान को जब्त किया है. इधर मौके पर ही महुआ लहान को नष्ट कर दिया गया है. अब देखने वाली बात होगी कि आखिर इस कार्रवाई के बाद शराब बनाने वाले आरोपी बाज आते हैं या नहीं.

Advertisements