Vayam Bharat

कलेक्टर के निर्देश पर बड़ी कार्रवाई, अवैध तारपीन ऑयल का धंधा ध्वस्त

राजनांदगांव : जिले में लगातार पिछले लंबे समय से तारपिन तेल के अवैध रूप से व्यापार और भंडारण की खबरे निकल कर सामने आ रही थी. जिसके बाद जिला प्रशासन हरकत में आया है और जिले में अवैध रूप से बॉयोडीजल एवम साल्वेंट के अवैध बिक्री व्यापार पर प्रभावी नियंत्रण के लिए कलेक्टर संजय अग्रवाल के निर्देश पर खाद्य एवं पुलिस विभाग की टीम द्वारा ग्राम पंचायत गठुला स्थित मुन्ना साहू द्वारा संचालित विनायक पेंट ऑयल के संस्थान की जांच की गई.

Advertisement

जांच में संचालक द्वारा तारपीन ऑयल का अवैध रूप से व्यापार और भंडारण किये जाने के कारण 2400 लीटर तारपीन ऑयल जब्त किया गया है. खाद्य विभाग के लगातार छापामार कार्यवाही से जहां जिले में अवैध पदार्थों के निर्माण, भंडारण और बिक्री करने वालो में दहसत व्याप्त हैं.

Crime reporter

Shashank Upadhyay

Advertisements