Meta का बड़ा ऐलान, TikTok बैन होते ही पेश कर दिया नया ऐप Edit, जानिए खास फीचर्स

अमेरिका में TikTok कुछ समय के लिए बैन रहा. हालांकि डोनाल्ड ट्रंप के इंटरवेंशन के बाद फ़िलहाल TikTok फिर से काम करना शुरू कर चुका है. लेकिन अब TikTok को कंपनी की 50% ओनरशिप अमेरिका की ही होगी. बहरहाल, इंस्टाग्राम ने मौके का फायदा उठाते हुए एक नए ऐप का ऐलान कर दिया है.

अगर आपको याद हो तो जब भारत में TikTok बैन हुआ था उसके तुरंत बाद Instagram ने Reels लॉन्च कर दिया. ऐसे ही जब भारत में X (पहले Twitter) बैन हुआ था तो उसके बाद तुरंत Meta ने Thread ऐप लॉन्च कर दिया जो X का राइवल है. हालांकि कुछ दिन की पॉपुलैरिटी के बाद ये ऐप फीका पड़ गया.

Reels के साथ ऐसा नहीं हुआ, भारत में TikTok बैन होने के बाद अब शॉर्ट वीडियो वाला गैप Insta Reels ने शानदार तरीके से फ़िल किया है. आप इसे कॉपी कहें या मौके का फायदा उठाना, इस बार भी कंपनी ने ऐसा ही किया है.

TikTok के साथ ही अमेरिकी ऐप स्टोर और प्ले स्टोर से CapCut ऐप को भी हटा लिया गया. क्योंकि ये ऐप भी TikTok का ही है जिसे Bytedance ने बनाया है. Instagram ने इस मौके का फायदा बखूबी उठाया है.

Instagram की पेरेंट कंपनी Meta ने एक नया ऐप Edit पेश कर दिया है. इस ऐप को CapCut का क्लोन बताया जा रहा है. बता दें कि CapCut एडिटिंग ऐप Bytedance का है जिसका TikTok है. अमेरिका में TikTok और CapCut बेहद पॉपुलर हैं.

Edit ऐप पूरी तरह से मोबाइल वीडियो एडिटिंग सॉफ़्टवेयर है. कंपनी ने कहा है कि ये क्रिएटर्स के लिए बेस्ट पॉसिबल टूल है. इसमें ऐप में क्रिएटिव टूल्स मिलेंगे. इसमे कई टैब्स होंगे जिनमे इंस्पिरेशन भी होगी जहां कई तरह के आईडियाज होंगे.

इस ऐप से एडिट किए गए वीडियोज का ड्राफ्ट भी दोस्तों के साथ शेयर किया जा सकेगा. यानी आधी एडिट वीडियो भी कोलैब के लिए किसी दोस्ता या कंपनी को भेजा जा सकता है ताकि वो एडिटेड वीडियो में और भी शॉट्स ऐड किए जा सकें.

Instagram के मुताबिक़ क्रिएटर्स ये भी जान सकेंगे कि Edit ऐप के ज़रिए एडिट किए गए वीडियोज इंस्टाग्राम पर पब्लिश करने के बाद कैसा परफॉर्म कर रहे हैं.

कंपनी ने ये साफ़ किया है कि Edit ऐप कैज़ुअल वीडियो मेकर्स से ज्यादा क्रिएटर्स को फ़ोकस में रख कर बनाया गया है. यानी इसमें क्रिएटर्स से जुड़े टूल्स होंगे जो रील्स एडिट करने में हेल्फ करेंगे. यहां डैशबोर्ड भी होगा जहां से वीडियो एडिट का ट्रैक रखा जा सकेगा. ग़ौरतलब है कि 2020 में जब भारत में TikTok बैन हुआ था तब इंस्टाग्राम ने तुरंत ही Reels लॉन्च कर दिया जो TikTok के राइवल की तरह था.

Advertisements
Advertisement