Vayam Bharat

पीएम मोदी के लैंड करते ही सिंगापुर की कैपिटालैंड का बड़ा एलान, 4 सालों में करेगी भारत में 45000 करोड़ रुपये निवेश

PM Narendra Modi In Singapore: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के सिंगापुर (Singapore) में लैंड करते ही सिंगापुर की दिग्गज रियल एस्टेट ग्रुप ने साल 2028 तक भारत में अपने निवेश को डबल करने का एलान किया है. सिंगापुर की कैपिटालैंड (CapitaLand) जो कि एशिया की सबसे बड़ी डायवर्सिफायड रियल एस्टेट ग्रुप (Real Estate Group) है उसने कहा है कि अगले चार वर्षों में वो भारत में 45,000 करोड़ रुपये का निवेश करेगी और जिसके बाद भारत में ग्रुप का कुल निवेश बढ़कर 90,280 करोड़ रुपये हो जाएगा.

Advertisement

 

कैपिटालैंड इंवेस्टमेंट (CapitaLand Investment) ने कहा, भारत में अपने फंड्स अंडर मैनेजमेंट (Funds Under Management ) जो 30 जून 2024 तक 7.4 बिलियन डॉलर या 458.8 बिलियन रुपये था उसे 2028 तक बढ़ाकर डबल करेगी. कंपनी ने कहा, इस फैसले के जरिए कैपिटालैंड इंवेस्टमेंट को साल 2028 तक 200 बिलियन डॉलर के फंड्स अंडर मैनेजमेंट के लक्ष्य को हासिल करने में मदद मिलेगी. भारत में अपनी मौजूदगी के 30वें सालगिरह के मौके पर कंपनी ने ये एलान किया है. कैपिटालैंड इंवेस्टमेंट भारत के आर्थिक विकास की गति को लेकर बेहद सकारात्मक है और वो अपने का विस्तार करना चाहती है.

 

भारत में सिंगापुर के हाई कमिश्नर सिमॉन वॉन्ग ने कैपिटालैंड इंवेस्टमेंट के इस निवेश की जानकारी को सोशल मीडिया पर पोस्ट कर साझा किया है. उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा ये देखकर अच्छा लग रहा है कि सिंगापुर की कंपनियां भारत में अपने निवेश को डबल कर रही हैं.

कैपिटालैंड इंवेस्टमेंट के ग्रुप सीईओ ली ची कून (Lee Chee Koon) ने कहा, भारत हमारे लिए स्ट्रैटजिक मार्केट है और कैपिटालैंड इंवेस्टमेंट के ओवरऑल बिजनेस में मुख्य कंट्रीब्यूटर है. उन्होंने कहा, भारत हमारे लिए सबसे तेज गति से बढ़ने वाला बाजार रहा है जहां पिछले सात सालों में हमारा निवेश तीन गुना हो गया है. उन्होंने कहा, साल 2024 में भारत की जीडीपी 7 फीसदी रहने का अनुमान है और अगले पांच वर्षों में भारतीय अर्थव्यवस्था दुनिया की तीसरी बड़ी अर्थव्यवस्था होगी. कैपिटालैंड इंवेस्टमेंट के ग्रुप सीईओ ने कहा, भारत अपने क्वालिटी रियल एसेट्स के लिए लगातार बड़ी कंपनियों और संस्थागत इंवेस्टर्स से निवेश आकर्षित कर रहा है.

Advertisements