हिजबुल्लाह ने इजराइल पर हवाई हमला कर दिया है. ईरान समर्थित इस आतंकी संगठन ने इजराइल पर एक के बाद एक दर्जनों रॉकेट दागे. हिजबुल्लाह ने यह हमला नॉर्थ इजराइल में किया. ईरान समर्थित समूह ने कहा कि उसने बदले की कार्रवाई के तहत बेत हिलेल में ये हमला किया है. लेबनान से उसने इजराइल पर एक साथ 50 मिसाइलें दागी. आयरन डोम ने सभी मिसाइलों को नाकाम कर दिया.
हालाकि, इस हमले में इजराइल में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है. दो दिन पहले इजराइल ने लेबनान केफर केला और डेर सिरियाने में हवाई हमला किया था. इस हमले में कई नागरिक घायल हो गए थे, जिसके जवाब में हिजबुल्लाह ने इजराइल पर रॉकेट बरसाए हैं. चार दिन पहले इजराइल ने लेबनान की राजधानी बेरूत में एयरस्ट्राइक की थी.
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
इस हमले में हिजबुल्लाह कमांडर हज मोहसिन उर्फ फुआद शुकर की मौत हो गई थी. इसके अलावा कुछ सिरियाई नागरिक मारे गए थे. इसके 48 घंटे बाद ही हिजबुल्लाह ने इजराइल पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया. लेबनान से उसने उत्तरी इजराइल पर दर्जनों रॉकेट दागे. कमांडर मोहसिन को हिजबुल्लाह चीफ नसरल्लाह का खास माना जाता था. IDF ने फुआद को नसरल्लाह का राइट हैंड बताया था.
इजराइल ने हानिया को ईरान में घुसकर मारा
बीते दिनों इजरायल ने हमास के प्रमुख इस्माइल हानिया को मार गिराया. इजरायल की खुफिया एजेंसी मोसाद ने हानिया को ईरान में घुसकर मारा था. हानिया की मौत के बाद मिडिल ईस्ट में तनाव बढ़ गया है. इजराइल हमास जंग के बाद इजराइल और ईरान के बीच भी युद्ध छिड़ सकता है. हिज्बुल्लाह ईरान समर्थित आतंकी संगठन है, उसने इजराइल पर हमला करना शुरू कर दिया है.
फुआद-हानिया की हत्या से मिडिल ईस्ट में तनाव
ईरान हानिया की मौत का बदला जरूर लेगा. इसको लेकर इजराइल की खुफिया एजेंसी मोसाद काफी अलर्ट हो गई है. हानिया की हत्या से ईरान और इजराइल के बीच भी कभी भी युद्ध छिड़ सकता है. ईरान ने साफ कहा है कि हानिया की हत्या का बदला लिया जाएगा. इजराइल को उसके किए की सजा जरूर मिलेगी. हिजबुल्लाह के टॉप कमांडर फुआद और फिर हानिया की हत्या से मिडिल ईस्ट में तनाव बढ़ गया है.