Samsung ने अपना सबसे सस्ता 5G फोन लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने Galaxy F06 5G को भारत में लॉन्च किया है, जो ब्रांड का सबसे सस्ता 5G फोन है. ये हैंडसेट HD+ LCD स्क्रीन और 8MP के फ्रंट कैमरा के साथ आता है. इसमें MediaTek Dimensity 6300 प्रोसेसर दिया गया है.
स्मार्टफोन में 6GB तक RAM और Android 15 पर बेस्ड One UI 7 दिया गया है. ये हैंडसेट 4 साल तक के ऑपरेटिंग सिस्टम अपडेट के साथ आएगा. कंपनी ने इस फोन को 10 हजार रुपये से कम बजट में लॉन्च किया है. आइए जानते हैं इसकी डिटेल्स.
क्या हैं स्पेसिफिकेशन्स?
Samsung Galaxy F06 5G में 6.7-inch का HD+ LCD डिस्प्ले मिलता है, जो 60Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ आता है. हैंडसेट 800 Nits की पीक ब्राइटनेस के साथ आता है. स्मार्टफोन में MediaTek Dimensity 6300 प्रोसेसर दिया गया है. फोन में 4GB RAM और 6GB RAM का ऑप्शन मिलता है.
इसमें 128GB स्टोरेज दिया गया है, जिसे आप 1TB तक माइक्रो SD कार्ड की मदद से बढ़ा सकते हैं. फोन डुअल सिम सपोर्ट के साथ आता है. इसमें 50MP का रियर और 2MP का डेप्थ सेंसर मिलता है. वहीं फ्रंट में 8MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है. सिक्योरिटी के लिए साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है.
स्मार्टफोन में 3.5mm का ऑडियो जैक मिलता है. हैंडसेट को पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी दी गई है, जो 25W की फास्ट चार्जिंग मिलती है. फोन में टाइप-सी चार्जिंग पोर्ट दिया गया है.
कितनी है कीमत?
Samsung Galaxy F06 5G को कंपनी ने दो कलर ऑप्शन- बहामा ब्लू और लिट वायलेट कलर में लॉन्च किया गया है. स्मार्टफोन का 4GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट 9,499 रुपये में आता है. बता दें कि ये कीमत 500 रुपये के कैशबैक के बाद की है.
इसके अलावा 6GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 10,999 रुपये है. इस स्मार्टफोन को आप सभी रिटेल स्टोर से खरीद सकते हैं. ये हैंडसेट Samsung.com और दूसरे प्लेटफॉर्म पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा. इसकी सेल 20 फरवरी से होगी.