Vayam Bharat

पार्षद के घर जुआ सट्टा का बड़ा दांव, 10 लाख रुपये जब्त, पुलिस के पहुंचने से पहले काउंसलर फरार

राजनांदगांव: छत्तीसगढ़ की राजनांदगांव पुलिस को लगातार शहर में बड़े पैमाने पर जुआ और अवैध शराब की सूचना मिल रही थी. सोमवार को मुखबिर से मिली पुख्ता सूचना के आधार पर पुलिस ने शहर के बसंतपुर थाना क्षेत्र में रेड मारी. बसंतपुर पेट्रोल पंप के पास स्थित पार्षद राजेश गुप्ता के घर बसंतपुर पुलिस, सायबर टीम और कोतवाली थाना पुलिस की संयुक्त टीम पहुंची. मौके पर देखा तो जुए की महफिल सजी हुई थी. लगभग 8 लोग जुआ पर दांव लगा रहे थे.

Advertisement

राजेश गुप्ता उर्फ चंपू गुप्ता वार्ड नंबर 41 के पार्षद है. पुलिस को सूचना मिली थी कि पार्षद के घर काफी संख्या में लोग इकट्ठे होकर जुआ खेल रहे हैं. इस जानकारी के बाद पुलिस पहुंची. मौके से 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया. दो फरार हो गए, जिनकी तलाश पुलिस कर रही है.

बसंतपुर थाना टीआई सत्यनारायण देवांगन ने बताया बसंतपुर थाने में लगातार अवैध शराब और जुआ सट्टा पर कार्रवाई की जा रही है. राजनांदगांव नगर निगम के वार्ड नंबर 41 के पार्षद राजेश गुप्ता उर्फ चंपू गुप्ता के घर में रेड मारी गई. 6 लोगों को जुआ खेलते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया. 10 लाख 5500 कैश, 5 मोबाइल और ताश की पट्टी जप्त कर जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है. पार्षद और एक अन्य आरोपी फरार है. उन्हें जल्द गिरफ्तार किया जाएगा. जहां जुआ खेला जा रहा था वो पार्षद का है.जुआ एक्ट के तहत आरोपियों को गिरफ्तार कर वैधानिक कार्रवाई की जा रही है. “

Advertisements