दिल्ली चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी (AAP) को बड़ा झटका लगा है. सीलमपुर से AAP विधायक अब्दुल रहमान ने पार्टी छोड़ दी है और कांग्रेस का दामन थाम लिया है. बता दें कि आम आदमी पार्टी ने पहले ही उनका टिकट काट दिया था. AAP ने सीलमपुर से चौधरी जुबेर अहमद को प्रत्याशी बनाया है, जो पूर्व कांग्रेस विधायक चौधरी मतीन अहमद के बेटे हैं.
#WATCH | Delhi MLA from Seelampur, Abdul Rehman who resigned from Aam Aadmi Party, earlier in the day today, joins Congress pic.twitter.com/d1DqMrcOCM
— ANI (@ANI) December 10, 2024
अब्दुल रहमान ने अपने इस्तीफे को लेकर पार्टी को चिट्ठी लिखी है. इस पत्र में उन्होंने कहा है कि आने वाले दिनों में वह अपनी राजनीति की दिशा तय करेंगे. हालांकि, चिट्ठी लिखने के बाद शाम को ही उन्होंने कांग्रेस का दामन थाम लिया. अपनी चिट्ठी में रहमान ने आम आदमी पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा है कि पार्टी अपने उद्देश्यों से भटक गई है.
पत्र में अब्दुल रहमान ने क्या-क्या लिखा?
> मुसलमानों के मुद्दे पर आपकी चुप्पी और बेरुखी ने मुझे और मेरे समुदाय को बार-बार ठगा हुआ महसूस कराया.
> पार्टी का नेतृत्व अब जनता के बजाय अपनी राजनीतिक महत्वाकांक्षाओं को प्राथमिकता दे रहा है
> मैं सीलमपुर की जनता के लिए काम करता रहूंगा और उनके अधिकारों और हकों के लिए संघर्ष करूंगा.
> मेरा मकसद हमेशा जनता की सेवा करना और उनके अधिकारों की रक्षा करना रहेगा.
> आम आदमी पार्टी ने न सिर्फ मेरे जैसे नेताओं को ठगा, बल्कि उन लोगों को भी निराश किया, जिन्होंने आप पर भरोसा किया था. मेरा यह इस्तीफा उन लोगों की आवाज बनकर रहेगा, जिन्हें पार्टी ने अनदेखा किया और उनका हक छीनने का प्रयास किया.