दिल्ली चुनाव से पहले AAP को बड़ा झटका, कांग्रेस में शामिल हुए सीलमपुर विधायक अब्दुल रहमान

दिल्ली चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी (AAP) को बड़ा झटका लगा है. सीलमपुर से AAP विधायक अब्दुल रहमान ने पार्टी छोड़ दी है और कांग्रेस का दामन थाम लिया है. बता दें कि आम आदमी पार्टी ने पहले ही उनका टिकट काट दिया था. AAP ने सीलमपुर से चौधरी जुबेर अहमद को प्रत्याशी बनाया है, जो पूर्व कांग्रेस विधायक चौधरी मतीन अहमद के बेटे हैं.

अब्दुल रहमान ने अपने इस्तीफे को लेकर पार्टी को चिट्ठी लिखी है. इस पत्र में उन्होंने कहा है कि आने वाले दिनों में वह अपनी राजनीति की दिशा तय करेंगे. हालांकि, चिट्ठी लिखने के बाद शाम को ही उन्होंने कांग्रेस का दामन थाम लिया. अपनी चिट्ठी में रहमान ने आम आदमी पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा है कि पार्टी अपने उद्देश्यों से भटक गई है.

पत्र में अब्दुल रहमान ने क्या-क्या लिखा?

> मुसलमानों के मुद्दे पर आपकी चुप्पी और बेरुखी ने मुझे और मेरे समुदाय को बार-बार ठगा हुआ महसूस कराया.

> पार्टी का नेतृत्व अब जनता के बजाय अपनी राजनीतिक महत्वाकांक्षाओं को प्राथमिकता दे रहा है

> मैं सीलमपुर की जनता के लिए काम करता रहूंगा और उनके अधिकारों और हकों के लिए संघर्ष करूंगा.

> मेरा मकसद हमेशा जनता की सेवा करना और उनके अधिकारों की रक्षा करना रहेगा.

> आम आदमी पार्टी ने न सिर्फ मेरे जैसे नेताओं को ठगा, बल्कि उन लोगों को भी निराश किया, जिन्होंने आप पर भरोसा किया था. मेरा यह इस्तीफा उन लोगों की आवाज बनकर रहेगा, जिन्हें पार्टी ने अनदेखा किया और उनका हक छीनने का प्रयास किया.

Advertisements
Advertisement