Vayam Bharat

मोहम्मद सिराज को तगड़ा झटका, ICC ने दी सजा, ट्रेविस हेड को यूं ही छोड़ दिया!

Mohammed Siraj Travis Head Penalised: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला एडिलेड ओवल में खेला गया. इस पिंक बॉल टेस्ट में कंगारू टीम 10 विकेट से जीती. मुकाबले के बाद अब भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को तगड़ा झटका लगा है. ICC ने उन पर मैच फीस का 20 प्रतिशत जुर्माना लगाया है.

Advertisement

सिराज को यह सजा मैच में ट्रेविस हेड से भिड़ने के कारण मिली है. जबकि आईसीसी ने ट्रेविस हेड पर कोई जुर्माना नहीं लगाया और उन्हें यूं ही छोड़ दिया. हालांकि आईसीसी ने सिराज और हेड दोनों को 1-1 डिमेरिट पॉइंट दिया है. आईसीसी ने कहा, ‘सिराज और हेड को अनुशासनात्मक रिकॉर्ड में 1-1 डिमेरिट अंक दिया गया है, जो पिछले 24 महीने में उनका पहला अपराध है.’

मैच के दौरान दोनों के बीच हुई थी नोकझोंक

बता दें कि एडिलेड टेस्ट के दौरान सिराज और हेड के बीच नोकझोंक देखने को मिली थी. हेड को आउट करने के बाद स‍िराज ने उन्हें गुस्से में आंखें दिखाई और पवेल‍ियन लौटने का इशारा किया था. हेड ने भी पवेलियन लौटते समय स‍िराज से कुछ कहा.

आईसीसी ने सिराज को आचार संहिता के अनुच्छेद 2.5 के उल्लंघन का दोषी पाया है. इसके मुताबिक, खिलाड़ियों या सपोर्ट स्टाफ के खिलाफ अभद्र भाषा के इस्तेमाल पर कार्रवाई की जाती है. जबकि हेड को आचार संहिता के अनुच्छेद 2.13 के उल्लंघन का दोषी पाया है. इसके मुताबिक, खिलाड़ियों या सपोर्ट स्टाफ के खिलाफ दुर्व्यवहार करने पर कार्रवाई की जाती है.

सिराज और हेड ने मैच रेफरी रंजन मदुगले के सामने अपनी गलती मानते हुए आरोपों को स्वीकार कर लिया है. यही वजह रही कि सुनवाई की जरूरत नहीं पड़ी. ऐसे में आईसीसी ने दोनों को दोषी पाया और उन्हें सजा सुनाई है.

विवाद को लेकर सिराज ने दिया था ये रिएक्शन

मैच के बाद पूरे मामले मोहम्मद सिराज का भी बयान सामने आया था. सिराज के मुताबिक हेड ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में जो कहा वो सच नहीं है. सिराज ने स्टार स्पोर्ट्स पर हरभजन सिंह के साथ बातचीत में कहा, ‘मुझे उसको बॉलिंग करने में मजा आ रहा था. बहुत अच्छा बैटल चल रहा था. जब अच्छी गेंद पर भी छक्का लगता है तो अंदर से अलग जुनून आता है. उसको बोल्ड करने के बाद मैंने सिर्फ सेलिब्रेशन किया, मैंने कुछ बोला नहीं. लेकिन उसने जवाब दिया.’

सिराज ने कहा, ‘उसने PC में जो बातें कहीं वो झूठ है. ये झूठ है कि उसने मुझे well bowled (अच्छी बॉलिंग) कहा. उसने कहा कि तुमलोग अपने आप को ऐसा देखते हो. हमलोग हर किसी का सम्मान करते हैं. उसका जो तरीका था, वो अच्छा नहीं था.’ ट्रेविस हेड ने दूसरे दिन के खेल के बाद कहा था कि उन्होंने सिराज को सिर्फ Well Bowled कहा था. हेड ने ये भी कहा था कि वो इस मामले को ज्यादा तूल नहीं देना चाहते.

Advertisements