बिग बॉस को 1 नहीं मिलेंगे 4 होस्ट, 5 महीने होगा नॉनस्टॉप एंटरटेनमेंट, मिली बड़ी अपडेट

देश का नंबर 1 रियलिटी शो बिग बॉस एक बार फिर फैंस के बीच गर्दा उड़ाने को तैयार है. सीजन 19 का जल्द आगाज होने वाला है. सोशल मीडिया पर लंबे समय से सलमान खान के शो को लेकर अटकलें चल रही हैं. कभी कंटेस्टेंट्स को लेकर चर्चा होती है. तो कभी शो के फॉर्मेट को लेकर बातें सुनने को मिलती हैं. अब बिग बॉस 19 को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है.

Advertisement

5 महीने चलेगा सलमान का शो
जानकारी के मुताबिक, सलमान खान के शो का ये सीजन धमाकेदार होने वाला है. शो 3 महीने नहीं, बल्कि 5 महीने चलेगा. इसका मतलब ऑडियंस को एंटरटेनमेंट का डबल डोज मिलने वाला है. इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, सलमान ही सीजन 19 के इकलौते कंटेस्टेंट नहीं होंगे. उनके अलाव शो को 3 और सेलेब्रिटी होस्ट करेंगे. सूत्र के मुताबिक, करण जौहर, फराह खान और अनिल कपूर भी शो की कमान कुछ-कुछ समय के लिए संभालेंगे. वो सलमान की गैर मौजूदगी में शो को होस्ट करेंगे. ऐसा पहली बार होगा जब मल्टीपल होस्ट को पहले से फिक्स किया जाएगा.

Ads

सलमान के अलावा और कितने होस्ट?
सलमान खान सिर्फ 3 महीने का कॉन्ट्रैक्ट साइन करेंगे. इसके बाद फराह खान, करण जौहर और अनिल कपूर एक-एक कर शो की होस्टिंग करेंगे. सूत्र ने ये भी बताया कि सलमान ग्रैंड फिनाले के दिन वापस लौटेंगे. वैसे फराह, करण और अनिल उन सेलेब्स में हैं जो बिग बॉस को पहले भी होस्ट कर चुके हैं. अनिल कपूर ने बीबी ओटीटी 3 होस्ट किया था.

किन कंटेस्टेंट्स को किया गया अप्रोच?
मीडिया रिपोर्ट्स और सोशल मीडिया पर लता सबरवाल, आशीष विद्यार्थी, चिंकी मिंकी, राज कुंद्रा, पूरव झा, अपूर्वा मखीजा, पारस कलनावत को अप्रोच किए जाने की अटकलें हैं. इतना ही नहीं ऐसा पहली बार होगा जब रियलिटी शो में ह्यूमन ही नहीं AI रोबोट को भी बतौर कंटेस्टेंट शामिल किया जाएगा. शो में AI रोबोट हबूबू के नजर आने की खबरें हैं.

रिपोर्ट की मानें तो बिग बॉस को मेकर्स डिजिटल अप्रोच देने की सोच रहे हैं. पहले शो जियो हॉटस्टार पर ऑनएयर होगा. फिर डेढ़ घंटे बाद इसे टीवी पर स्ट्रीम किया जाएगा. ऐसा इसलिए क्योंकि मेकर्स चाहते हैं कि शो की रीच बढ़े. यंग जनरेशन पर फोकस करने की कोशिश है. सलमान खान का ये शो अगस्त के लास्ट वीकेंड में शुरू हो सकता है. 29-30 अगस्त 2025 को शो स्ट्रीम होने की संभावना है.

Advertisements