उदयपुर : जिला पुलिस अधीक्षक योगेश गोयल के निर्देश पर उदयपुर पुलिस ने अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में बड़ी कामयाबी हासिल की है. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर उमेश ओझा और डीएसपी नगर पूर्व छगन पुरोहित के मार्गदर्शन में डीएसटी प्रभारी श्याम सिंह रत्नु और थानाधिकारी हिरणमगरी भरत योगी के नेतृत्व में गठित टीम ने एक शातिर अपराधी को गिरफ्तार किया.
गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान भजनलाल विश्नोई (21), निवासी गांव खारा, थाना करडा, जिला जालोर के रूप में हुई है. पुलिस ने उसे 2 क्विंटल डोडा चूरा खरीदने की तैयारी करते रंगे हाथों पकड़ा। उसके कब्जे से 5.43 लाख रुपये नकद, एक अवैध देशी पिस्टल, सात जिंदा कारतूस और एक चोरी की क्रेटा कार बरामद की गई.
हिरणमगरी थाने में अभियुक्त के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट और आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। अनुसंधान थानाधिकारी राजेंद्र सिंह को सौंपा गया है। पुलिस जांच में सामने आया है कि भजनलाल पर पूर्व में भी तीन गंभीर आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं. वह थाना करडा में दर्ज पुलिस टीम पर हमले व वाहन लूट के मामले में भी वांछित था.
इस कार्रवाई में डीएसटी से श्याम सिंह रत्नु, भंवर लाल, करतार, चंद्र कुमार, जितेंद्र दीक्षित और मुकेश तथा हिरणमगरी थाने से भरत योगी, करनाराम, वसना राम, सुरेश कुमार, राजेंद्र सिंह, रामस्वरूप, आनंद सिंह और किरेन्द्र सिंह शामिल थे.
उदयपुर पुलिस की यह कार्रवाई अपराधियों के खिलाफ कड़ा संदेश देती है और मादक पदार्थ तस्करी पर प्रभावी नियंत्रण का उदाहरण है.