फतेहपुर : उत्तर प्रदेश के फतेहपुर में धोखाधड़ी का बड़ा मामला सामने आया है. एक मौरंग कारोबारी को उसके साथी सहित कुछ अन्य लोगों ने मिलकर करीब 2 करोड़ 40 लाख रुपये का गबन कर दिया.
मामला फतेहपुर के ललौली थाना क्षेत्र का है. बताया जा रहा है कि आरोपियों ने कारोबारी से मौरंग उधार लेकर बेच दी और जब उसने अपने पैसे मांगे तो उसे धमकाने लगे. कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने छह आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
बता दें कि भोपाल के अयोध्या नगर इसरो सेक्टर-212 एमआईजी निवासी मदन गुप्ता, साधना स्टील फार्म के प्रोपराइटर हैं और वर्ष 2020 से फतेहपुर के ललौली थाना क्षेत्र के ओती गांव में यमुना नदी के घाट पर मौरंग खदान के पट्टा धारक हैं. लखनऊ के रहने वाले उनके दोस्त जितेंद्र पांडेय के कहने पर मदन ने गोंडा के अमरनाथ पांडेय, हरप्रीत सिंह, तरसेन सिंह, गौरा सिंह और दादू पाठक को वर्ष 2023-24 में 2139 ट्रक मौरंग उधार दे दी. जिसकी अनुमानित कीमत 2.40 करोड़ रुपये है. शुरुआत में आरोपियों ने आश्वासन दिया कि मौरंग बेचने के बाद रकम लौटा दी जाएगी। परंतु पैसा नहीं दिया.
कारोबारी मदन गुप्ता ने बताया कि पहले चित्रकूट में भी मुकदमा लिखाया है, इसके बाद 15 फरवरी को फतेहपुर में मुकदमा लिखाया। एफआईआर के अनुसार मदन गुप्ता ने ओती गांव में बालू का भंडारण करवा दिया था. लेकिन आरोपियों ने सारा माल बेच दिया और जब उसने अपनी रकम मांगी गई तो गाली-गलौज और जान से मारने की धमकी देने लगे.
मदन गुप्ता ने इस मामले की शिकायत पहले ललौली थाने में की लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई तो एसपी फतेहपुर को भी शिकायती पत्र दिया. लेकिन तब भी कोई सुनवाई नहीं हुई तो अंत में कोर्ट का सराहा लिया. कोर्ट के आदेश के बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है. थाना प्रभारी वृंदावन राय ने बताया कि 6 लोगों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. आगे की कार्रवाई की जा रही है.