Vayam Bharat

चंदौली में नकली शराब बनाने और बेचने का बड़ा मामला : पुलिस ने छापेमारी में भारी मात्रा में शराब और सामग्री की बरामद

चंदौली: जिले के सकलडीहा क्षेत्र में अवैध रूप से नकली देशी शराब बनाने और उसे आसपास की दुकानों में बेचने की एक बड़ी घटना सामने आई है. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर एक छापेमारी के दौरान भारी मात्रा में नकली शराब और उसकी पैकिंग सामग्री बरामद की.

Advertisement

पुलिस टीम ने एक बंद कमरे में जब छापेमारी की, तो वहां शराब बनाने और पैकिंग करने के लिए सभी उपकरण मौजूद पाए गए. कमरे से देशी शराब के खाली और भरे हुए पाउच, पैकिंग मशीन, रैपर, ढक्कन, केमिकल, पानी के जार, स्टील के कंटेनर, लकड़ी के गुटके और अन्य सामग्री बरामद हुई. खास बात यह थी कि नकली शराब के पाउच पर ब्ल्यू लाइम देशी मसाला शराब का लेबल लगा हुआ था, जिसमें 36% तीव्रता और 200 मिलीलीटर की मात्रा अंकित थी.

 

छापेमारी में कुल 112 पाउच (22.4 लीटर) नकली शराब, केमिकल, बाल्टी, मग, कैंची, टेप और पैकिंग मशीन जब्त की गई. इन पाउचों पर सरकारी देशी शराब जैसे रैपर चिपकाए गए थे, ताकि ग्राहकों को धोखा दिया जा सके.

इस मामले में पुलिस ने नकली शराब बनाने और बेचने के आरोप में 60(2)/60/63 एक्साइज एक्ट, 271/274 भादंवि और कॉपीराइट एक्ट 1957 की धारा 63/65 के तहत मामला दर्ज कर लिया है.

 

नकली शराब का व्यापार न केवल कानूनी उल्लंघन है, बल्कि यह लोगों के स्वास्थ्य के लिए भी बेहद खतरनाक है. इस तरह की शराब पीने से गंभीर स्वास्थ्य समस्याएं उत्पन्न हो सकती हैं, जो जानलेवा भी हो सकती हैं.

पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि वे नकली शराब या किसी संदिग्ध गतिविधि के बारे में तुरंत पुलिस को सूचित करें. इस तरह की सक्रियता से ही कानून व्यवस्था बनी रहती है और समाज की सुरक्षा सुनिश्चित होती है.

यह घटना क्षेत्र में नकली शराब के कारोबार को लेकर गंभीर सवाल खड़े करती है. प्रशासन ने इस प्रकार की अवैध गतिविधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रखने का आश्वासन दिया है. पुलिस की त्वरित कार्रवाई से एक बड़ी दुर्घटना टल गई, लेकिन नकली शराब के धंधे पर पूर्ण रूप से रोक लगाने के लिए समाज की हर एक व्यक्ति की जागरूकता और भागीदारी आवश्यक है.

 

Advertisements