Vayam Bharat

JEE-Advanced परीक्षा में फिर बड़ा बदलाव, अब 2023 में 12वीं पास छात्र नहीं होंगे पात्र

JEE-Advanced Exam Criteria: जेईई-एडवांस्ड परीक्षा में शामिल होने के अवसरों की संख्या में एक बार फिर बदलाव किया गया है. पिछले दिनों आयोजक संस्था आईआईटी कानपुर ने नोटिफिकेशन जारी किया था. जिसमें जेईई-एडवांस्ड में शामिल होने के अवसरों की संख्या को दो से बढाकर तीन कर दी गई थी, लेकिन अब इस निर्णय को ज्वाइंड एडमिशन बोर्ड की बैठक के बाद निरस्त कर दिया गया है. सोमवार को एक प्रेस रिलीज जारी कर आईआईटी कानपुर ने जेईई-एडवांस्ड में शामिल होने वाले अवसरों की संख्या को घटाकर फिर से तीन से दो कर दिया.

Advertisement

आईआईटी कानपुर के नए फैसले के बाद क्या बदला?

इसके अलावा वर्ष 2023 में 12वीं उत्तीर्ण करने वाले विद्यार्थी जेईई-एडवांस्ड परीक्षा में शामिल नहीं हो सकेंगे. जबकि पूर्व में इन विद्यार्थियों को अवसर दिया गया था. आईआईटी कानपुर द्वारा यह अवसर दिए जाने के बाद हजारों विद्यार्थियों ने जेईई-मेन के लिए आवेदन कर दिया था. एक बार फिर से आईआईटी में एडमिशन के लिए तैयारी करना शुरू कर रहे थे. संभवतः यह निर्णय इसलिए लिया गया है कि एक बार तीन वर्ष का अवसर देने की स्थिति में अगली बार विद्यार्थी इस नियम को हमेशा के लिए स्थापित करने की मांग करते.

Advertisements