एशिया कप 2025 की शुरुआत से पहले बड़ा बदलाव, अब इतने बजे से खेले जाएंगे मैच!

एशिया कप 2025 की शुरुआत 9 सितंबर से UAE में होने जा रही है. अबू धाबी का शेख जायद स्टेडियम और दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम एशिया कप की मेजबानी करने के लिए तैयार है. इस टूर्नामेंट के लिए सभी टीमों का ऐलान हो गया है और शेड्यूल पहले ही जारी कर दिया गया था. हालांकि, टूर्नामेंट की शुरुआत से कुछ दिन पहले एक बड़ा अपडेट सामने आया है. संयुक्त अरब अमीरात में मौसम को ध्यान में रखते हुए मैच टाइमिंग में बदलाव किया गया है.

अब इतने बजे से खेले जाएंगे एशिया कप के मैच!

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एशिया कप 2025 के मुकाबले अब भारतीय समयानुसार रात 8 बजे (स्थानीय समय 6:30 बजे) से शुरू होंगे. पहले ये मैच शाम 7:30 बजे शुरू होने वाले थे, लेकिन संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में मौसम की गर्म परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए यह बदलाव किया गया है. इस फैसले के लिए ब्रॉडकास्टर से गुजारिश की गई थी, जिसे उन्होंने स्वीकार कर लिया है.

यूएई में गर्मी और उमस का स्तर क्रिकेट मैचों के लिए चुनौतीपूर्ण हो सकता है, खासकर खिलाड़ियों और फैंस के लिए. दिन के समय तापमान काफी ज्यादा रहता है, जिसके कारण शाम के समय भी गर्मी का असर बना रहता है. इस स्थिति को देखते हुए आयोजकों ने फैसला लिया है कि मैचों का समय आधा घंटा आगे बढ़ाया जाए, ताकि खिलाड़ियों को बेहतर परिस्थितियों में खेलने का मौका मिले और फैंस को भी स्टेडियम में आरामदायक अनुभव हो.

10 तारीख को भारत का पहला मैच

टीम इंडिया इस टूर्नामेंट में अपने अभियान की शुरुआत 10 सितंबर को करेगी. उसका सामना यूएई की टीम से होगा. फिर टीम इंडिया को अगला मैच पाकिस्तान से खेलना है, ये मैच 14 सितंबर को होगा. इसके बाद टीम इंडिया ग्रुप स्टेज में अपना आखिरी मैच 19 सितंबर को ओमान के खिलाफ खेलेगी. वहीं, 20 सितंबर से सुपर-4 के मुकाबले खेले जाएंगे और फाइनल मैच 28 सितंबर को होगा.

Advertisements
Advertisement