मध्य-पूर्वी देश संयुक्त अरब अमीरात (UAE) भारतीयों के लिए आकर्षण का केंद्र रहा है और वहां लाखों की संख्या में भारतीय काम करते हैं. भारतीय यूएई की आबादी का एक बड़ा हिस्सा हैं और यूएई में पासपोर्ट, वीजा संबंधी किसी भी बदलाव का भारतीयों पर बड़ा असर होता है. अब दुबई स्थित भारतीय वाणिज्य दूतावास ने यूएई में भारतीय प्रवासियों के लिए पासपोर्ट आवेदन का नया नियम जारी किया है. नए नियम के तहत पासपोर्ट पर लगाए जाने वाले फोटोग्राफ के लिए स्टैंडर्ड्स तय किए गए हैं जो 1 सितंबर से लागू हो जाएगा.
नए नियम का अर्थ यह होगा कि अधिकांश आवेदकों को पासपोर्ट का आवेदन जमा करते समय नए फोटोग्राफ लेने होंगे. वाणिज्य दूतावास ने पासपोर्ट आवेदनों के लिए आईसीएओ (अंतरराष्ट्रीय नागरिक उड्डयन संगठन) के अनुरूप तस्वीरों के लिए गाइडलाइंस जारी किए हैं. आईसीएओ एक वैश्विक विमानन निकाय है जो दुनिया भर में ट्रैवल डॉक्यूमेंट्स के लिए बायोमेट्रिक और पहचान के लिए स्टैंडर्ड्स निर्धारित करता है.
विदेश मंत्रालय के निर्देश के बाद उठाया गया ये कदम
वाणिज्य दूतावास का यह कदम भारत के विदेश मंत्रालय (MEA) के निर्देश के बाद उठाया गया है. मंत्रालय ने पासपोर्ट सेवा पोर्टल के जरिए दूतावासों और वाणिज्य दूतावासों को फोटोग्राफ संबंधी निर्देश जारी किए हैं. निर्देश में कहा गया है, ‘1 सितंबर 2025 से पासपोर्ट आवेदन जमा करने के लिए आईसीएओ-अनुरूप फोटोग्राफ की जरूरत होगी.’
भारतीय वाणिज्य दूतावास की प्रेस शाखा ने दुबई में पुष्टि की है कि पासपोर्ट आवेदन केवल आईसीएओ स्टैंडर्ड्स के अनुरूप तस्वीरों के साथ ही स्वीकार किए जाएंगे. शाखा ने साफ किया कि यह जरूरत आईसीएओ के अंतरराष्ट्रीय यात्रा नियमों का हिस्सा है. बुधवार को गल्फ न्यूज ने बताया कि कुवैत स्थित भारतीय दूतावास ने पासपोर्ट फोटो के लिए कड़े नियमों की घोषणा की है. अबू धाबी स्थित भारतीय दूतावास भी जल्द ही नए नियमों की घोषणा कर सकता है.
नए पासपोर्ट फोटो के दिशानिर्देश क्या है?
-रंगीन फोटो, आकार 630×810 पिक्सल, सफेद बैकग्राउंड.
-सिर और कंधों का क्लोज-अप, चेहरा फ्रेम का 80-85% भाग ढक रहा हो.
-पूरा चेहरा दिखे, फ्रंट व्यू हो, खुली आंखें हों और चेहरे पर नैचुरल भाव.
-आंखों के आसपास कोई बाल न हो, मुंह बंद, कोई छाया न हो, लाल आंखें या फ्लैश प्रतिबिंब न हो.
-फोटो में एकसमान लाइटिंग हो, त्वचा का रंग प्राकृतिक दिखे.
-सिर फ्रेम के बीच में हो और सिर से ठोड़ी तक, एक सीध में हो.
-फोटो लगभग 1.5 मीटर दूर से लिया गया, धुंधला या डिजिटल रूप से बदला हुआ न हो.
-रिफ्लेक्शन से बचने के लिए फोटो में चश्मा नहीं लगाना है.
-सिर को ढकने की अनुमति केवल धार्मिक कारणों से दी जा सकती है, लेकिन चेहरा पूरी तरह से साफ-साफ दिखना चाहिए.
यूएई में प्रवासी भारतीयों की संख्या 43 लाख से ज्यादा
दिसंबर 2024 के आंकड़ों की मानें तो, यूएई में प्रवासी भारतीयों की संख्या 43.6 लाख है. यह जानकारी इसी साल मई में दुबई में भारत के कांसुल जनरल सतिष सिवन ने दी थी. 43 लाख से ज्यादा की भारतीय आबादी यूएई की कुल आबादी का लगभग 38.5% हिस्सा है. दस साल पहले यह संख्या केवल लगभग 22 लाख थी, यानी पिछले एक दशक में यह लगभग दोगुनी हो गई है. भारतीय प्रवासी यूएई में कई तरह के काम करते हैं जिसमें कंस्ट्रक्शन, लॉजिस्टिक्स, ऑयल एंड गैस, मैन्यूफेक्चरिंग, इंजिनियरिंग आदि सेक्टर्स शामिल हैं.