नारायणपुर: बस्तर संभाग के नक्सल प्रभावित जिलों में एंटी नक्सल ऑपरेशन तेज कर दिया गया है. जवानों की टीम जगह जगह सर्च ऑपरेशन चला रही है. इसी कड़ी में रविवार को नारायणपुर में डीआरजी और बीएसएफ की टीम गश्त पर निकली थी. इस दौरान जवानों को बड़ी सफलता मिली. जवानों ने जंगलों, पहाड़ों और अलग अलग रास्ते में नक्सलियों के प्लांट किए 15 IED बरामद किए. सभी आईईडी 5-5 किलो के थे.
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
IED नष्ट करने का वीडियो: नारायणपुर एसपी प्रभात कुमार ने बताया कि नक्सल विरोधी सर्चिंग अभियान के लिए नए कैंप कच्चापाल से DRG और BSF 153 वीं वाहिनी की संयुक्त टीम को तोके और मुसेर की ओर रवाना किया गया था. सर्चिंग के दौरान कच्चापाल और तोके के बीच पहाड़ियों में जवानों को नुकसान पहुंचाने के लिए श्रृंखलाबद्ध तरीके से 15 IED लगाए गए थे. जवानों ने IED रिकवर किया और बीडीएस टीम को बुलाया. बीडीएस की टीम ने सभी जिंदा आईईडी को सुरक्षित तरीके से नष्ट किया.नष्टीकरण के बाद अवशेष व बिजली वायर को बरामद किया गया.
साल 2024 में IED से 30 से ज्यादा ग्रामीण घायल: एसपी ने बताया कि 3 दिन पहले इसी जंगल में आईईडी विस्फोटक हुआ था. जिसमें DRG के 2 जवान घायल हो गए थे. एसपी ने बताया कि 2024 में अब तक आईईडी ब्लास्ट की चपेट में आने से 30 से ज्यादा ग्रामीण घायल हो चुके हैं. 2 दिन पहले अबूझमाड़ में एक मादा भालू व उनके बच्चों की मौत हुई थी.