नवरात्रि से पहले बड़ा फैसला: मैहर मां शारदा धाम का रोपवे 10 दिन बंद!,

मैहर : शारदीय नवरात्रि महापर्व को लेकर मां शारदा धाम मैहर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ने वाली है. इसी बीच प्रशासन ने श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुविधा को ध्यान में रखते हुए दामोदर रोपवे सेवा को अस्थायी रूप से बंद करने का निर्णय लिया है.

Advertisement1

जानकारी के अनुसार, 8 सितंबर से लेकर 17 सितंबर तक रोपवे सेवा पूरी तरह बंद रहेगी शारदा प्रबंधक समिति और संबंधित विभाग ने यह कदम रोपवे के आवश्यक मेंटेनेंस और मरम्मत कार्य को ध्यान में रखते हुए उठाया है.
प्रबंधन समिति ने श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे इस अवधि में रोपवे पर निर्भर न रहें और मंदिर तक पहुंचने के लिए अन्य साधनों का उपयोग करें. दर्शन हेतु सीढ़ी मार्ग और अन्य वैकल्पिक साधन उपलब्ध रहेंगे, जिनके माध्यम से श्रद्धालु मां शारदा के दर्शन कर सकेंगे.

मेला समिति के अधिकारियों ने बताया कि नवरात्रि पर्व में लाखों की संख्या में श्रद्धालु मां शारदा के दर्शन करने आते हैं. सुरक्षा और सुचारू प्रबंधन की दृष्टि से रोपवे का मेंटेनेंस आवश्यक है। यही कारण है कि 17 सितंबर तक सेवा बंद रखने का निर्णय लिया गया है.

श्रद्धालुओं से अपील

सदा प्रबंधन समिति ने श्रद्धालुओं से सहयोग की अपील करते हुए कहा है कि वे यात्रा के दौरान धैर्य बनाए रखें और प्रशासन द्वारा उपलब्ध कराए गए वैकल्पिक साधनों से ही यात्रा करें
मेला समिति ने श्रद्धालुओं से सहयोग की अपील की है.

Advertisements
Advertisement