Left Banner
Right Banner

इटावा पुलिस का बड़ा खुलासा: तीन चोर गिरफ्तार, स्कूल से चोरी हुआ सामान बरामद

इटावा: भरथना थाना पुलिस ने चोरी की घटना का सफल अनावरण करते हुए तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए आरोपियों के पास से चोरी गए तीन सीलिंग फैन किट, पंखों की नौ पंखुड़ियां, एक इंडेन गैस सिलेंडर, एक प्लास तथा एक डीवीआर बरामद किया गया है. अपर पुलिस महानिदेशक कानपुर जोन और पुलिस उपमहानिरीक्षक कानपुर परिक्षेत्र के निर्देशन में तथा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा बृजेश कुमार श्रीवास्तव के मार्गदर्शन में यह कार्रवाई की गई.

पुलिस टीम  रात को क्षेत्र में गश्त कर रही थी, तभी सूचना मिली कि जारपुरा जाने वाले रास्ते पर खाकी नाले के पास वन विभाग के जंगल में तीन संदिग्ध व्यक्ति मौजूद हैं. सूचना पर तत्काल दबिश देकर पुलिस ने तीनों को मौके से पकड़ लिया. गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान विशाल यादव (22 वर्ष), राहुल उर्फ हैप्पी (23 वर्ष) तथा अनुराग सक्सेना उर्फ अडमू (25 वर्ष) निवासीगण ग्राम जारपुरा थाना भरथना, जनपद इटावा के रूप में हुई.

पूछताछ में आरोपियों ने स्वीकार किया कि उन्होंने 31 जुलाई/1 अगस्त की रात को वंशियापुरा सरकारी स्कूल से यह सामान चोरी किया था. कुछ सामान उन्होंने राहगीरों को सस्ते दामों में बेच दिया और पैसे आपस में बांटकर खर्च कर लिए. पुलिस ने बरामदगी के आधार पर मु.अ.सं. 240/2025 धारा 305E/317(2) बीएनएस पंजीकृत कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है. पुलिस की इस सफलता से क्षेत्र में चोरी की वारदातों पर अंकुश लगेगा और लोगों का भरोसा पुलिस पर और मजबूत हुआ है.

Advertisements
Advertisement