Vayam Bharat

इटावा में पुलिस का बड़ा खुलासा: अवैध हथियारों के साथ युवक गिरफ्तार, 64 कारतूस बरामद

 

Advertisement

इटावा: जनपद इटावा में पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए भारी मात्रा में अवैध हथियारों के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. पुलिस के अनुसार, यह कार्रवाई अपराध और आपराधिक गतिविधियों पर लगाम लगाने के लिए चलाए जा रहे अभियान का हिस्सा है.

मध्यरात्रि को एसओजी/सर्विलान्स टीम और थाना फ्रेण्डस कालोनी पुलिस ने संयुक्त रूप से मंडी पुल पर संदिग्ध वाहनों और व्यक्तियों की चेकिंग की जा रही थी. इसी दौरान पुलिस को सूचना मिली कि एक व्यक्ति अवैध हथियारों के साथ तुलसी अड्डा की ओर से कोकपुरा की तरफ जा रहा है. सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए कोकपुरा जाने वाले रोड पर बने कबाड़ के गोदाम के पास से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.

आरोपी की तलाशी लेने पर उसके पास से अवैध हथियार और गोला-बारूद बरामद किए गए पुलिस ने गिरफ्तार व्यक्ति के पास से दो देशी पिस्टल, दो तमंचे, एक अधिया, विभिन्न प्रकार के 64 कारतूस, दो मोबाइल फोन और 7420 रुपये नकद बरामद किए हैं.

गिरफ्तार आरोपी की पहचान मो. अजीम पुत्र बुन्दू कुरैशी, निवासी पुराना रसूलपुर, थाना रसूलपुर, जनपद फिरोजाबाद के रूप में हुई है। उसकी उम्र 20 वर्ष है. इस मामले में थाना फ्रेण्डस कालोनी पर मुकदमा संख्या 351/2024 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है.

पुलिस ने आरोपी से पूछताछ शुरू कर दी है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि वह इन हथियारों को कहां से लाया था और इनका उपयोग कहां करने वाला था.
यह पुलिस के लिए एक बड़ी सफलता है. इस गिरफ्तारी से क्षेत्र में अपराध और आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगने की उम्मीद है. पुलिस अधीक्षक इटावा ने इस कार्रवाई के लिए एसओजी/सर्विलान्स टीम और थाना फ्रेण्डस कालोनी पुलिस को बधाई दी है.

पुलिस अपराधियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है. यह लोगों में पुलिस के प्रति विश्वास बढ़ाएगी और उन्हें सुरक्षित महसूस कराएगी.

Advertisements