अमेठी में अपराधियों के खिलाफ चलाये जा रहे धड़ पकड़ अभियान में पुलिस को एक बार फिर बड़ी सफलता मिली जहां जिले की बाजार शुकुल पुलिस और स्वाट टीम ने शातिर चोरो के गिरोह को गिरफ्तार किया. चोरों की निशानदेही पर भारी मात्रा में चांदी के जेवरात,बर्तन,चार मोटरसाइकिल, बोलेरो गाड़ी, तमंचा और जिन्दा कारतूस समेत 31 हजार रुपये नगद बरामद किए है. गिरोह के सरगना के ऊपर प्रदेश के अलग अलग जिलों के 26 गंभीर आपराधिक मामले दर्ज है. पुलिस ने सभी चोरों को जेल भेज दिया है.
दरअसल ये पूरा मामला बाजार शुकुल थाना क्षेत्र के ऊंचागांव टोल प्लाजा के पास का है. जहाँ आज दोपहर पुलिस को सूचना मिली कि हैदरगढ़ जाने वाली सर्विसलेन की तरफ एक बोलेरो गाड़ी पर कई संदिग्ध व्यक्ति मौजूद है और गाड़ी के बहुत सारा सामान भी है. मुखबिर से सूचना मिलते ही थाना प्रभारी ने मामले की जानकारी स्वाट टीम की जिसके बाद मौके पर पहुँची स्वाट टीम और बाजार शुकुल पुलिस ने मौके से 6 शातिर चोरों वकील उर्फ सेनापति निवासी अयोध्या,चांद मोहम्मद निवासी अयोध्या, शिवदर्शन कुमार निवासी अयोध्या,रामू निवासी सुल्तानपुर, नासिर हुसैन निवासी सुल्तानपुर और रामराज पांडेय निवासी अयोध्या को गिरफ्तार किया. तलाशी के दौरान गाड़ी से भारी मात्रा में चांदी के जेवर,बर्तन,निशानदेही पर चार मोटरसाइकिल, एक तमंचा,जिंदा कारतूस,मोबाइल फोन और 31 हजार 2 सौ रुपए बरामद हुए.
गैंग के मुखिया वकील उर्फ सेनापति पर अलग अलग जिलों में 26 मुकदमे दर्ज है जबकि चांद मोहम्मद और रामू पर भी मुकदमे दर्ज है. पुलिस ने सभी चोरो पर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है. मामले को लेकर अपर पुलिस अधीक्षक हरेंद्र कुमार ने कहा कि 6 शातिर चोरो को गिरफ्तार किया गया. इन सभी चोरो का पहले भी आपराधिक इतिहास रहा है. इनके पास से बड़ी मात्रा में चोरी का सामान बरामद हुआ है. इन सभी को न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया है.