बस्ती में बड़ा खुलासा: मंडी सचिव 20 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार, दफ्तर में ही बिछाया गया जाल

बस्ती : करप्शन टीम ने मंगलवार को एक बड़ी कार्रवाई करते हुए राज्य कृषि उत्पादन मंडी समिति के सचिव महेंद्र कुमार गुप्ता को बीस हजार रुपये रिश्वत लेते उनके ही कार्यालय में रंगे हाथों गिरफ्तार किया.टीम की यह कार्रवाई तब हुई, जब सचिव अपने दफ्तर में बैठकर रोजमर्रा के कामकाज देख रहे थे.मामला बभनान सेक्टर से जुड़ा है.

 

 

यहां तैनात मंडी सहायक राधे रमण यादव का हाल ही में तबादला मंडी सचिव ने कर दिया था। तबादला निरस्त कराने के बदले सचिव पर 20 हजार रुपये रिश्वत मांगने का आरोप लगा.इस सूचना पर एंटी करप्शन टीम ने जाल बिछाया.घटना के दिन मंडी सहायक राधे रमण यादव सचिव के कमरे में पहुंचे और 500 रुपये के नोटों का बंडल उनके हाथ में थमा दिया.सचिव ने वह रकम अपने दराज में रखते पहले से आसपास मौजूद एंटी करप्शन टीम ने उन्हें पकड़ लिया.

 

गिरफ्तारी के बाद सचिव ने आरोपों से बचने की कोशिश की और अपना पक्ष रखा.उनका कहना था कि 31 जुलाई को महीने की क्लोज़िंग के दौरान एक व्यापारी का 20 हजार रुपये मंडी शुल्क की रसीद मंडी सहायक ने कटवाई थी. वही रुपये मंगलवार को सहायक ने उन्हें दिए और उसी समय एंटी करप्शन टीम पहुंच गई.

 

 

बस्ती कोतवाल दिनेश कुमार चौधरी ने बताया कि इस मामले में केस दर्ज किया जा रहा है और आगे की जांच एंटी करप्शन टीम करेगी.इस कार्रवाई से मंडी में हड़कंप मच गया और कर्मचारी भी सकते में हैं.थाना पुरानी बस्ती क्षेत्र के अंतर्गत मंडी समिति के सचिव महेंद्र कुमार गुप्ता उम्र लगभग 50 वर्ष पुत्र रामाश्रय गुप्ता निवासी इंदिरा नगर थाना कोतवाली जनपद रायबरेली के निवासी है राधे रमण यादव ग्रामसुकरौली गौरा उपाध्याय थाना लालगंज के रहने वाले हैं जिन्होंने भ्रष्टाचार निवारण इकाई संगठन बस्ती के यहां शिकायत दर्ज कराई थी जो सहायक मंडी समिति के पद पर तैनात थे.

Advertisements