बिजनौर में बड़ा खुलासा, बिजली के तार चुराकर बेचने वाला अंतरजनपदीय गैंग पकड़ा गया

 

Advertisement

बिजनौर : चांदपुर थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक अंतरजनपदीय चोरी गैंग का पर्दाफाश किया है.पुलिस ने बिजली के तार, लोहे के एंगल, तार काटने का कटर और एक चोरी की मोटरसाइकिल के साथ तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है.पकड़े गए अभियुक्त लंबे समय से चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहे थे और चोरी का माल कबाड़ में बेचते थे.

पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि कुछ व्यक्ति चोरी का सामान लेकर क्षेत्र में घूम रहे हैं. इस पर तत्काल कार्रवाई करते हुए चांदपुर पुलिस ने तीन व्यक्तियों को गिरफ्तार किया.आरोपियों की पहचान सुरेन्द्र पुत्र तेजपाल निवासी ग्राम जबरवापुर (थाना नजीबाबाद), मुन्ना पुत्र मौगु मुनस निवासी ग्राम शाहपुर (थाना कोतवाली देहात) और शाहरुख पुत्र सलीम निवासी ग्राम हीमपुर बुजुर्ग (थाना चांदपुर) के रूप में हुई है.

गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने तीन क्विंटल एल्युमिनियम बिजली के तार, एक तार कटर, दो लोहे के एंगल और एक होंडा मोटरसाइकिल (नं. यूपी20सीक्यू-9838) बरामद की है.

पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे रात के समय बिजली के पोल से तार काटकर उन्हें कबाड़ में बेचते थे.मुख्य अभियुक्त सुरेन्द्र बिजली से जुड़ा काम जानता है और पिछले चार से पांच महीनों से इस गैंग के साथ सक्रिय था.

पुलिस ने इस मामले में थाना चांदपुर में मुकदमा संख्या 164/25, धारा 303/25 बीपीएस के अंतर्गत मामला दर्ज किया है.साथ ही, अभियुक्तों पर धारा 317(2) बीपीएस की वृद्धि भी की गई है.

थाना चांदपुर पुलिस की सतर्कता और त्वरित कार्रवाई से न केवल एक बड़ी चोरी का खुलासा हुआ है, बल्कि आगे होने वाली संभावित घटनाओं पर भी प्रभावी नियंत्रण लगा है.पुलिस टीम की इस सफलता की क्षेत्र में सराहना की जा रही है.

Advertisements