बिजनौर में बड़ा खुलासा: अपहृत महिला सकुशल बरामद, आरोपी गिरफ्तार

 

बिजनौर : थाना नूरपुर क्षेत्र में एक महिला के अपहरण के मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए न केवल पीड़िता को सकुशल बरामद किया, बल्कि आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया है. आपको बता दे नूरपुर थानां क्षेत्र के रहने वाले एक व्यक्ति ने दिनांक 12 फरवरी 2025 को थाना नूरपुर में तहरीर दी कि शादाब पुत्र हाजी यूसुफ, निवासी मोहल्ला बंजारान, कस्बा व थाना नूरपुर, उसकी 35 वर्षीय पत्नी को बहला-फुसलाकर भगा ले गया है.

इस शिकायत के आधार पर पुलिस ने तत्काल मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी. नूरपुर पुलिस ने 15 फरवरी 2025 को महिला को सकुशल बरामद कर लिया है। पीड़िता के बयान के आधार पर मामले में धारा 64 (1) बीएनएस की वृद्धि की गई है.

पुलिस अधीक्षक अभिषेक झा के निर्देशानुसार अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियानों के तहत लगातार पुलिस की अपराधियो पर यह कार्यवाही जारी है. नूरपुर पुलिस ने आरोपी शादाब को नहटौर चौराहे के पास,नहटौर रोड से गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस द्वारा आरोपी को सक्षम न्यायालय में पेश करने की तैयारी की जा रही है. नूरपुर पुलिस की त्वरित कार्रवाई से क्षेत्रवासियों में कानून-व्यवस्था को लेकर विश्वास मजबूत हुआ है.

Advertisements
Advertisement