अमेठी : थाना गौरीगंज पुलिस ने सीमेंट चोरी के एक बड़े मामले का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके पास से 1004 बोरी ACC सीमेंट बरामद की है। इसके अलावा एक लाख 80 हजार रुपए नकद और एक ट्रक भी जब्त किया गया है. बरामद सीमेंट की कीमत करीब 6 लाख 20 हजार रुपए आंकी गई है.
गौरीगंज थाने के सब इंस्पेक्टर महेंद्र सरोज को गश्त के दौरान दो संदिग्ध व्यक्ति मिले। पूछताछ में उन्होंने अपनी पहचान सत्यम पाल और मजीबुल्ला के रूप में बताई. सत्यम ACC सीमेंट फैक्ट्री में CDS कार्यालय का ऑपरेटर है। मजीबुल्ला RK लक्ष्मी ट्रांसपोर्ट का ट्रक चालक है. दोनों के पास से 40-40 हजार रुपए बरामद हुए.
आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने संदीप तिवारी उर्फ कुलदीप और सलमान के पास से 265 बोरी सीमेंट और एक लाख रुपए बरामद किए. अयोध्या के बाबाबाजार थाना क्षेत्र के रतनपुर गांव स्थित जीत ट्रेडर्स की दुकान से 739 बोरी सीमेंट भी मिली.
पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे फैक्ट्री के अन्य कर्मचारियों के साथ मिलकर काम करते थे. ट्रक में सीमेंट की बोरियां बिना वजन कराए फैक्ट्री से बाहर ले जाते थे.फिर सुनसान जगह पर उतारकर ट्रक को वापस फैक्ट्री में लगा देते थे। चोरी का सीमेंट बेचकर पैसे आपस में बांट लेते थे.
गिरफ्तार आरोपियों में सत्यम पाल, मजीबुल्ला, संदीप तिवारी उर्फ कुलदीप और सलमान शामिल हैं.पुलिस ने सभी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है.