सहारनपुर में नकली चावल का बड़ा खुलासा, असली ब्रांड के नाम पर हो रही थी सप्लाई

सहारनपुर: यूपी के सहारनपुर में असली ब्रांड के नाम पर नकली चावल बेचने का मामला सामने आया है. पुलिस ने सूचना के आधार पर एक गोदाम में छापेमारी की, जहां शाही खजाना ब्रांड के नाम से कई दर्जन बोरियां बरामद की गईं. जब कंपनी के कर्मचारियों ने मौके पर चावल की जांच की तो उनका शक सही निकला. दरअसल, यह चावल उनके ब्रांड का था ही नहीं.

Advertisement1

आरोप है कि कुछ शातिर लोग शाही खजाना ब्रांड का नाम और पैकिंग का इस्तेमाल करके बाजार में नकली चावल की सप्लाई कर रहे थे. कंपनी का कहना है कि इस धोखाधड़ी के कारण उन्हें हर महीने लाखों का नुकसान हो रहा था. मार्केट सर्वे में पाया गया कि ब्रांड का माल धड़ाधड़ बिक रहा है, जबकि असली कंपनी को घाटा उठाना पड़ रहा था.

जांच के बाद पता चला कि फर्जी चावल असली पैकिंग में बेचा जा रहा है. शिकायत के बावजूद जब कोई कार्रवाई नहीं हुई, तो कंपनी मालिक ने कोर्ट का रुख किया. अदालत के आदेश पर पुलिस ने छापेमारी की और पूरे नेटवर्क का पर्दाफाश हुआ. कंपनी ने अब धोखाधड़ी करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है.

Advertisements
Advertisement