चंदौली : जनपद में शराब तस्करी एक बार फिर सिर उठाने लगी है.पुलिस और आरपीएफ की सख्त कार्रवाई के बावजूद तस्करों का खेल थमने का नाम नहीं ले रहा.सोमवार को अलीनगर थाना पुलिस और आरपीएफ की संयुक्त टीम ने चेकिंग के दौरान 45.96 लीटर अवैध शराब के साथ पांच तस्करों (चार पुरुष और एक महिला) को धर दबोचा.यह कार्रवाई लोको कॉलोनी स्थित रेलवे ओवरब्रिज के पास दोपहर करीब 1:30 बजे हुई.
गिरफ्तार आरोपियों में बिहार के रोहतास और पटना जिलों के चार पुरुष तथा सोनभद्र जनपद की एक महिला शामिल है. पूछताछ में उन्होंने स्वीकार किया कि वे आसपास के ठेकों से शराब खरीदकर बिहार ले जाते थे और ऊंचे दामों पर बेचते थे, जिससे उन्हें मोटा मुनाफा होता था.
पुलिस ने मौके से 85 बोतल 8PM अंग्रेजी शराब (180 एमएल), 45 बोतल ब्लू लाइम देशी शराब (200 एमएल), 4 बोतल रॉयल स्टैग (375 एमएल), 12 पैक रॉयल चैलेंज (180 एमएल) और 90 बोतल बंटी-बबली (200 एमएल) बरामद की, जिसकी अनुमानित कीमत करीब 60 हजार रुपये आंकी गई.
अलीनगर पुलिस और आरपीएफ ने आरोपियों के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है. लगातार हो रही इन बरामदगियों से यह साफ है कि पुलिस के अभियान के बावजूद तस्कर नए-नए तरीकों से शराब की खेप बिहार पहुंचाने की कोशिश कर रहे हैं.
पुलिस ने कहना है कि अवैध शराब कारोबार पर शिकंजा और कसते हुए ऐसी गतिविधियों में लिप्त लोगों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.