डिंडोरी में धर्म परिवर्तन का बड़ा खुलासा, लालच देकर धर्म बदलवाने का आरोप, दो गिरफ्तार

डिंडोरी : जिले के ग्रामीण क्षेत्र में धर्म परिवर्तन कराने वाले गिरोह सक्रिय हैं.ऐसा ही मामला गाड़ासरई थाना क्षेत्र से प्रकाश में आया है. शिकायत मिलते ही पुलिस ने दो लोगों के विरुद्ध मामला दर्ज करते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.ज्ञान सिंह उर्वेती पिता केशलाल ग्राम उफरी और अर्जुन लाल यादव पिता किशनलाल निवासी ख़िरसरी दोनों आरोपी बताये गए है.

Advertisement

आरोपियों के विरुद्ध मध्य प्रदेश धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियम 2021 एवं धारा 196,299 3(5) के तहत प्रकरण कायम किया गया है. प्राप्त जानकारी के मुताबिक एक ग्रामीण ने पुलिस से शिकायत की थी कि उफरी निवासी ज्ञान सिंह उर्वेती और ख़िरसरी निवासी अर्जुन लाल यादव द्वारा उसको एवं गांव के अन्य लोगों को प्रलोभन दे कर कहा है कि तुम लोग हमारे साथ हमारे ईशु धर्म में मिल जाओ,हम लोग से तुमको बहुत सारा पैसा मिलेगा और तुम्हारी गरीबी दूर कर देंगे और तुम्हारी हर परेशानी दूर हो जायेगी.

आरोपियों के द्वारा यह भी कहा जाता है कि अगर तुम इसाई धर्म नहीं मानोगो, तो वह लोग परेशान करेंगे.तुम लोगों को एक दिन परेशान होकर ईशु धर्म मानना पड़ेगा.

शिकायत के मुताबिक ज्ञान सिंह और अर्जुन लाल ग्रामीणों को धमकी देते हैं और उनके धर्म एवं भगवान को अपमानित करते हैं.शिकायत में बतलाया गया है कि रविवार को भी ज्ञान सिंह एवं अर्जुन लाल ने ईशु धर्म के कार्यक्रम में ग्रामीणों को बुलाया था और शामिल नहीं होने पर मार मार कर ईशु धर्म में मिलवा कर धर्म परिवर्तन की धमकी दी.

बतलाया गया है कि इससे गांव का धार्मिक महौल खराब हो रहा है और ग्रामीणों की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंची है. शिकायत पर पुलिस ने कार्रवाई की है.

Advertisements